छात्र-छात्राओं ने की अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के…- भारत संपर्क

0
छात्र-छात्राओं ने की अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के…- भारत संपर्क

छात्र संगठन ने बताया कि विगत कुछ दिवस पूर्व छात्र-छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एडीएन वाजपाई से मिलने पहुंचा, परंतु कुलपति एडीएन वाजपाई ने  छात्र छात्राओं से बात करने से मना कर दिया और पुलिस बल का प्रयोग कर उनका दमन करना चाह और विरोध ना हो इस भय से छात्र-छात्राओं की आवाज को कुचलने के लिए तीन छात्रों पर झूठी एफआईआर भी दर्ज करवा दी,

छात्र-छात्राओं का कहना है कि वे छात्र हित की विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए कुलपति चेंबर में गए थे परंतु कुलपति वाजपाई ने अपना छात्र विरोधी रवैया दिखाते हुए उनसे बात करने से साफ इनकार कर दिया, गार्ड और पुलिस बल बुलाकर उनका दमन किया , छात्र- छात्राओं का आरोप है कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं जैसे सुव्यवस्थित पार्किंग, प्लेसमेंट आदि की बात करनी थी, विश्वविद्यालय की संपत्ति के व्यक्तिगत लाभ के लिए दुरुपयोग करने तथा छात्र-छात्राओं ने कुलपति वाजपाई के बुरे नजर, चरित्र का मामला भी उठाया जिससे वह बौखला गए व गार्ड और पुलिस बल बुलाकर उनका दमन करना चाहा, विरोध बढ़ने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा एफआईआर दर्ज करवा दी गई तथा लगातार छात्र-छात्राओं को रेस्टिगेट और सस्पेंड करने की धमकियां दी जा रही है, जानकारी अनुसार कुलपति वाजपेई के ऊपर पूर्व में भी पदस्थ जगहो पर महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, छात्र विरोधी रवैया के आरोप लगातार लगते आए हैं, कुलपति की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र-छात्राओं ने विधायकों से मुलाकात कर शिकायत की और उन पर कार्यवाही करने की मांग रखी जिसमें बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी व तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह जी ने प्रशासन को फटकार लगाई और छात्रों की हित में कार्यवाही का पूर्ण आश्वासन दिया, कुलपति वाजपाई को 2004 में ए.पी.एस. विश्वविद्यालय, रीवा से शैक्षणिक और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर धारा14 लगाके बर्खास्त किया गया था, अतः मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी उनके खिलाफ आरोपों को भ्रष्ट पाया था, उन्हें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी उनके कार्यकाल को विवादास्पद माना गया। जिसकी पुष्टि बहुत से न्यूज़ पेपर करती हैं, कुलपति एडीएन वाजपेई पर कार्रवाई न होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं ने चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क