Success Story: मां चलाती हैं काॅस्मेटिक की दुकान, पिता हैं बढ़ई, बेटी ने रच दिया…

0
Success Story: मां चलाती हैं काॅस्मेटिक की दुकान, पिता हैं बढ़ई, बेटी ने रच दिया…
Success Story: मां चलाती हैं काॅस्मेटिक की दुकान, पिता हैं बढ़ई, बेटी ने रच दिया इतिहास, अब देश भर में हो रही चर्चा, जानें कौन हैं शिवानी

शिवानी को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन मिला है. Image Credit source: BSF X

उत्तर प्रदेश के दादरी शहर की रहने वाली शिवानी ने इतिहास रच दिया है. बीएसएफ ने अपनी नियुक्ति के महज पांच महीने में ही उन्होंने आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन प्राप्त किया है. उनके पिता बढ़ई का काम करते हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 6 दशक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नियुक्ति के केवल 5 माह में ही किसी को यह प्रमोशन मिला हो. अब ऐसे में शिवानी की चर्चा देश भर में हो रही है. आइए जानते हैं उनके बारे में.

असाधारण प्रदर्शन के लिए शीघ्र पदोन्नति पाने वाली शिवानी 22 वर्षों में दूसरी बीएसएफ कांस्टेबल बन गई हैं. 31 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक ब्राजील में आयोजित 17वीं विश्व वुशु चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के बाद कांस्टेबल से उन्हें हेड कांस्टेबल के पद पर उनकी पदोन्नति की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के किसी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में पहले कभी नहीं देखा गया.

Who is Shivani: कौन हैं शिवानी?

शिवानी यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी शहर की रहने वाली हैं. उनके पिता कारपेंटर हैं. बीएसएफ में शामिल होने वाली वह अपने परिवार की पहली सदस्या हैं. वह 1 जून 2025 को बीएसएफ में शामिल हुईं थी. वह वुशु की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं. अपनी उपलब्धि के कारण वह मजह 21 साल की उम्र में BSF में हेड कांस्टेबल बन गई हैं.

Shivani Success Story: मां चलाती हैं काॅस्मेटिक की दुकान

शिवानी की मां काॅस्मेटिक की दुकान चलाती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी इस सफलता में परिवार का साथ और सहयोग है. घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं होने के बाद भी माता-पिता ने खेलने की अनुमति दी और पूरा सहयोग किया, जिस कारण यह सफलता मिल पाई. बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने गुरुवार को शिवानी को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन प्रदान किया.

यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब महानिदेशक चौधरी ने उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए युवा बीएसएफ खिलाड़ियों को शीघ्र पदोन्नति से सम्मानित किया है. 18 जुलाई, 2025 को चौधरी ने बीएसएफ कांस्टेबल अनुज (सेंट्रल वुशु टीम) को हेड कांस्टेबल के पद पर आउट-ऑफ-टर्न पदोन्नति से सम्मानित किया, जो 21 वर्षों के बाद प्रदान किया गया गौरव था. अनुज ने चीन के जियानगिन में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था.

बीएसएफ डीजी ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाता है या किसी मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है, तो उसे आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देने का प्रावधान है. इसी क्रम में इस साल दो कांस्टेबल को प्रमोशन दिया गया है. शिवानी बीएसएफ के 155 बटालियन पंजाब की कांस्टेबल हैं.

Shivani Stroy: 4 घंटे की ट्रेनिंग ने दिलाई सफलता

शिवानी ने कहा कि मैं सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटे प्रशिक्षण लेती हूं. कुल मिलाकर हर दिन लगभग चार घंटे अभ्यास करती हूं. मेरा अगला लक्ष्य विश्व कप है और मैं इसकी तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करूंगी. मैं वहां स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने सहयोगियों से कड़ी मेहनत करने के लिए कहना चाहती हूं, क्योंकि जिस तरह मुझे यह मौका मिला है, जो भी प्रयास करेगा उसे भी मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें – कौन हैं IAS संतोष कुमार शर्मा, कहां से की है पढ़ाई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…| Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…