पंजाबी युवा समिति का सफल रक्त दान शिविर, रक्त दान दाताओ की…- भारत संपर्क

0
पंजाबी युवा समिति का सफल रक्त दान शिविर, रक्त दान दाताओ की…- भारत संपर्क

पंजाबी युवा समिति द्वारा धन धन श्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पूरब को समर्पित थेलिसिमिया बिमारी से पीडित लोगो एवम अन्य जरूरत मंद के लिए आवश्यक रक्त के लिए एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन भी आज गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद मे किया गया जिसमे पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर के आव्हान पर समाज लोगो का सुबह निर्धारित समय 10 बजे से ही रक्त समुह जांच एवम रक्त दाताओ की लाइन लग गई थी । इस शिविर मे 386 लोगो ने अपने रक्त समुह एवम रक्त चाप की जानकारी ली एवम 63 लोगो ने लाइन लगाकर स्वेच्छा से रक्त दान किया ।

रक्त दाताओ मे पुरुषो के साथ महिलाओ ने भी बढ़कर रक्त दान किया । रक्त दाताओ मे प्रमुख रुप से गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह बडला जी पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर सचिव हरदीप सिंह सलूजा बिलासपुर थोक कपडा मार्केट संघ अग्रसेन चौक के अध्यक्ष अमरजीत सिंह टूटेजा समिति के महेंद्र सिंह छाबडा जसपाल सिंह छाबडा दिलबाग सिंह छाबडा इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी बिलासपुर योग गुरु विंकू भाटिया एस इ सी एल से संदीप गुइन जी एस एस शैनी मोनू चावला हरजोत कौर गंभीर अरविंदर कौर गंभीर एव अनेक लोगो ने रक्त दान किया । प्रत्येक रक्त दाताओ के चेहरे मे रक्त दान के समय एक विशेष खुशी नजर आई।

कुछ रक्त दाताओ ने विगत 2 3 महिने पहले रक्त दान किये जाने कारण इस शिविर मे रक्त दान नही कर पाए उन्होने ब्लड बैंक टीम को अपना नाम नंबर भी नोट कराया और आवश्यकतानुसार रक्त दान करने आश्वासन दिया । रक्त दाताओ को समिति द्वारा विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया ।

रक्त दान पंजाबी युवा समिति ने बालाजी चेरीटेबल ब्लड सेंटर मंगला चौक बिलासपुर ब्लड बैंक के सहयोग से कराया जिसमे डा मृत्युंजय सराफ एव पुरी टीम का पुरा सहयोग रहा।

पंजाबी युवा समिति ने आव्हान किया है कि कोई भी रक्त जरूरत मंद लोग पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर उपाध्यक्ष स दिलबाग सिंह छाबडा हरदीप सिंह सलूजा कोषाध्यक्ष अनिल सिंह सलूजा से संपर्क कर इस शिविर के माध्यम से दान किए रक्त प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…