पत्नी के मायके जाने का ऐसा गम… युवक ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार, … – भारत संपर्क

0
पत्नी के मायके जाने का ऐसा गम… युवक ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार, … – भारत संपर्क

रेलवे प्लेटफॉर्म पर कार लेकर पहुंचा युवक
मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक कार सवार युवक प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गया और ट्रेन के बगल में कार ले जाकर खड़ी कर दी. प्लेटफॉर्म पर कार खड़े होने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया. उन्होंने आनन-फानन में कार को रेलवे स्टेशन से बाहर निकलवाया गया और फिर ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की उस रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कार प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लखनऊ नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस आई हुई थी. तभी अचानक ट्रेन के एकदम बगल में सफेद रंग की कार एक युवक ने खड़ी कर दी. इससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. प्लेटफार्म पर कार चलाने युवक की पहचान आदित्यपुरम के रहने वाले नितिन सिंह राठौर के तौर पर हुई है.

नशेड़ी युवक प्लेटफॉर्म पर कार लेकर पहुंचा
सूचना मिलते ही आरपीएफ के कुछ जवान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे और तुरंत उन्होंने कार को प्लेटफॉर्म से बाहर निकलवाया. बताया गया है कि कार सवार नितिन सिंह राठौड़ शराब के नशे में चूर था. ऐसे में उसने न सिर्फ ट्रेन के यात्रियों की जान जोखिम में डाली, बल्कि अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे लोगों की भी जान को खतरे में डाला है. क्योंकि जिस समय वह कार लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा था वहां लोगों की भीड़ थी.

वीडियो वायरल
अगर कार की रफ्तार थोड़ी तेज होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 8 महीने पहले उसको छोड़कर मायके चली गई थी. इसी वजह से वह सदमे में रहता था. इस बीच नशे वह कार लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया था. साल 2021 में उसकी शादी हुई थी.फिलहाल रेलवे पुलिस ने कार सवार नितिन सिंह राठौड़ को अपनी हिरासत में ले लिया है और उसकी कार पर भारी भरकम जुर्माना भी किया गया है. हालांकि, बाद में कार सवार को जमानत के बाद छोड़ दिया गया है. प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क| रायकेरा डबल मर्डर का खुलासा; एनटीपीसी मुआवजे के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| JNUSU 2025: जेएनयू में नवंबर में हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, विश्वविद्यालय…| रवींद्र जडेजा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, मगर एक घंटे में ही फीका पड़ा … – भारत संपर्क| पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस…- भारत संपर्क