ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क

0
ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क

पुलिस ने महिला से पूछताछ की.
मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां एक कलयुगी मां ने पहले दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. दोनों नवजात शिशुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती कराया गया. इसके बाद कलयुगी मां उन्हें SNCU में अकेला छोड़कर अस्पताल से भाग निकली. फिर क्या था… सुबह होते ही जिला अस्पताल प्रबंधन ने जब शिशुओं की मां की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अपने दोनों नवजात शिशु को छोड़कर जिला अस्पताल से भाग गई है.
ऐसे में जिला अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी. जानकारी के मुताबिक, आंचल शुक्ला (30) पति शेषमणि शुक्ला ने नौ जुलाई को जिला अस्पताल में दो जुड़वा नवजात शिशुओं को जन्म दिया था. जन्म के बाद दोनों शिशुओं को SNCU वार्ड में भर्ती किया गया. कुछ समय बाद वार्ड से ही आंचल लापता हो गई. फिर क्या था, अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह दोनों जुड़वा नवजात शिशु की मां आंचल मैहर जिले के रामनगर कस्बे की ककड़ा गांव के निवासी है.

12 दिन में दोनों नवजात बच्चों की मौत
जब तक पुलिस कलयुगी मां के पास पहुंची, तब तक 12 दिन बीत चुके थे और इन 12 दिन के बीच दोनों जुड़वा नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आज दोनों नवजात शिशुओं के शवों को उनके परिजनों को पुलिस ने जिला अस्पताल बुलाकर सौंप दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि आखिर मां आंचल ने नवजात शिशुओं को अस्पताल में क्यों छोड़ा?
कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में आंचल नाम की एक महिला ने नौ जुलाई को दो जुड़वा नवजात शिशुओं को जन्म दिया था. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए SNCU में भर्ती कराया गया था. उसके बाद जुड़वा नवजात शिशुओं की मां आंचल जिला अस्पताल से भाग गई थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
करीब 12 दिनों बाद पुलिस ने मां आंचल को ढूंढ निकाला. पुलिस के लिए ये एक बड़ा चैलेंज था कि आखिर ऐसे कोई मां अपने बच्चों को छोड़कर कैसे जा सकती है? आखिरकार पुलिस उस मां तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों नवजात जुड़वा शिशुओं का शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क