सुनील कुमार गौतम को मिला बेस्ट यंग लाइब्रेरीयन अवार्ड-2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सुनील कुमार गौतम को मिला बेस्ट यंग लाइब्रेरीयन अवार्ड-2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 16 अक्टूबर 2025/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, रायगढ़ के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के केंद्रीय पुस्तकालय, माधव राव सप्रे एवं राजा राम मोहन रॉय लाइब्रेरी फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार “LfR-2025” में बेस्ट यंग लाइब्रेरीयन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उन्होंने इस सम्मान से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया है। यह सम्मान उन्हें पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और डिजिटल तकनीक के समावेश के लिए प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय सेमिनार के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में पं०सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.के.सारस्वत एवं गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालयी पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार शर्मा रहें। प्रथम सत्र में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, बीएचयू के प्रो.भास्कर मुखर्जी ने शोध कार्य में आर्टिफिशल इंटिलिजेंस की भूमिका के बारे में ऑनलाइन व्याख्यान प्रस्तुत किया। सेमिनार के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में श्री गौतम ने शोध लेखन कार्य में हो रहे साहित्यिक चोरी विषय पे अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। सेमिनार के दूसरे दिन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ.एस.एल निराला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.ब्रजेश तिवारी रहें। समापन सत्र में कुलसचिव प्रो.तर्निश गौतम, सेमिनार की सयोंजिका डॉ.शालिनी शुक्ला, प्रो.एच.होता, प्रो.दुबे ने पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए विषय विशेषज्ञों को सम्मानित किया। श्री गौतम ने बताया कि यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि पुस्तकालय विज्ञान विषय के जुड़े उन सभी युवाओं के लिए है जो ज्ञान के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं।

piyush-final–web-june-24

img_20240128_170406_043-1024×854-11389520230115284175

img_20240128_170417_261-1024×8546406818859018474244-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chhath Puja 2025: 150 मिलियन व्यूज… छठ पूजा का वो गाना, जिससे खेसारी लाल यादव… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पर्यटन के अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उभर रहा है जशपुर – भारत संपर्क न्यूज़ …| बीवी हो जाए प्रेग्नेंट, पति ने करवाया झाड़-फूंक… नहीं हुआ कोई असर तो ओझा … – भारत संपर्क| Rain Alert In Bihar On Chhath: बिहार में छठ पर इन जिलों में हो सकती है…| Raigarh: ऑनलाइन माध्यम से होगी द्वितीय चरण में जिले की 6 रेत खदानों की नीलामी – भारत संपर्क न्यूज़ …