Super Over in IND vs SL: एक्शन और ड्रामे से भरपूर सुपर ओवर का रोमांच, एशिया… – भारत संपर्क

0
Super Over in IND vs SL: एक्शन और ड्रामे से भरपूर सुपर ओवर का रोमांच, एशिया… – भारत संपर्क

सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. (Photo-PTI)
Super Over in India vs Sri Lanka: एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमें एक्शन और ड्रामा दोनों देखने को मिला. इसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा. सुपर ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर कमाल कर दिया. एशिया कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार है, जब दो टीमों के बीच मैच टाई हुआ है.
क्या हुआ सुपर ओवर में?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मैच खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बना लिए. इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. सुपर ओवर में श्रीलंका के कुसल परेरा और दासुन शनाका बल्लेबाजी करने के लिए आए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गेंद सौंपी.

अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर कुसर परेरा को रिंकू से हाथों कैच कराकर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कामिंदु मेंडिस ने ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक शनाका को दे दिया. तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने कोई रन नहीं दिया.
चौथी गेंद पर हुआ बड़ा ड्रामा
अर्शदीप सिंह की चौथी गेंद पर कुछ ड्रामा देखने को मिला. हुआ ये कि अर्शदीप सिंह की गेंद पर शनाका शॉट मिस कर गए और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में चली गई. इस दौरान शनाका रन लेने के लिए दौड़े, तो सैमसन ने गेंद स्टंप पर मार दी. अंपायर को लगा की गेंद शनाका के बैट से लगी है और उन्होंने शनाका को कैच आउट करार दिया.
इसके बाद शनाका ने रिव्यू लिया, जिस पर थर्ड अंपायर ने उन्हे नॉटआउट करार दे दिया. इसके बाद ये गेंद डेड करार दे दी गई. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने एक वाइड गेंद फेंक की.पांचवीं गेंद पर शनाका को अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया. इस तरह भारत को इस मैच को जीतने के लिए 6 गेंदों में केवल 3 रन बनाने थे.

सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर दिलाई जीत
इस टूर्नामेंट में जीत का छक्का लगाने के लिए टीम इंडिया को 6 गेंद पर 3 रन बनाने थे. सुपर ओवर में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए आए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वानेंदु हसारंगा की पहली ही गेंद पर 3 रन बना दिए. इसके साथ ही टीम इंडिया इस रोमांचक मुकाबले को जीत दिलाई. श्रीलंका के खिलाफ T20I में ऐसा दूसरी बार था, जब सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर जीत दर्ज की हो.
इससे पहले 30 जुलाई 2024 को इन दोनों टीमों के बीच खेले गए T20I मुकाबले का फैसला भी सुपर ओवर में हुआ था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम सुपर ओवर में केवल 2 रन ही बना पाई थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को शानदार जीत दिला दी थी. एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार दो टीमों के बीच मैच टाई हुआ है.
अफगानिस्तान और भारत का मैच हुआ था टाई
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले से पहले साल 2018 में एशिया कप में पहली बार दो टीमों के बीच मैच टाई हुआ था. वो मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. साल 2018 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.
इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 252 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन सिमट गई. इस तरह ये मैच टाई हो गया था. वनडे फॉर्मेट होने की वजह से इसमें सुपर ओवर नहीं हुआ था. इस मैच में भी कुलदीप यादव खेल रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहिंग्याओं के हमदर्द बने बांग्लादेश के यूनुस, म्यांमार संकट को बताया चिंताजनक – भारत संपर्क| Super Over in IND vs SL: एक्शन और ड्रामे से भरपूर सुपर ओवर का रोमांच, एशिया… – भारत संपर्क| Rahul Dev Movies: राहुल देव ने इन 5 फिल्मों में निभाया खौफनाक विलेन का रोल, आज… – भारत संपर्क| पुलिस लाइन उर्दना में अग्निवीर प्रशिक्षण शिविर 5 अक्टूबर से प्रारंभ, अभ्यर्थियों के … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral: महिला ने मगरमच्छ को बच्चे की तरह गोद में उठाया, वीडियो देख लोग हैरान!