मेवों के दामों में उछाल से किमामी सेवई की मिठास और महंगी – भारत संपर्क

0

मेवों के दामों में उछाल से किमामी सेवई की मिठास और महंगी

कोरबा। ईद पर मेहमानों का मुंह मीठा कराना सेवई के बगैर अधूरा है। बेटियों और रिश्तेदारों की त्योहारी भी सेवइयों के बिना पूरी नहीं होती। बाजार में इसकी खरीदारी में अब तेजी आ गई है। बाजार में कई किस्म की सेवइयां हैं, लेकिन मेवों के बगैर इनकी लज्जत परवान नहीं चढ़ती। इस बार मेवों के दामों में उछाल से किमामी सेवई की मिठास और महंगी हो गई है। इस बार सेवई के दाम में इजाफा हुआ है, वहीं मेवों के दाम आसमान पर हैं। त्योहारी के लिए सबसे ज्यादा मांग जीरो नंबर वाली बारीक सेवई की होती है। किमामी सेवई इसी से बनती है। लिहाजा इसकी जरूरत हर घर को होती है। इसे देखते हुए कोरबा के प्रमुख बाजारों में सेवई की दुकानें सजने लगी हैं। सेवई व्यापारी बताते हैं कि सेवइयों में सबसे ज्यादा मांग जीरो नंबर वाली की होती है। इसके अलावा बेटियों व रिश्तेदारों को त्योहारी देने के लिए सबसे ज्यादा डिमांड डिब्बा बंद सेवई की रहती है। मेवा व्यापारी कहते हैं कि इस बार मेवे के दाम काफी बढ़े हैं। 1300 से 1400 रुपए किलो में मिलने वाली चिरौंजी इस बार 2700 से 2800 रुपए की हो गई है। इसके अलावा मखाना, काजू, बादाम के दाम भी आसमान पर हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारा मुद्दा सुलझ जाएगा… अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल पर ठोका करोड़ों का… – भारत संपर्क| खिलाड़ी ने नहीं मानी BCCI की बात, गुजारिश करने पर भी नहीं गया ऑस्ट्रेलिया, … – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क