नियम विरुद्ध टाटा मोटर्स फाइनेंस के कर्मचारियों ने किया…- भारत संपर्क

0
नियम विरुद्ध टाटा मोटर्स फाइनेंस के कर्मचारियों ने किया…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर पुलिस ने बार-बार आगाह किया है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां नियम अनुसार ही गाड़ी सीज करें लेकिन बावजूद इसके अभी भी कंपनी के कर्मचारी किसी लुटेरे की तरह वाहनों को सीज करने पहुंच जाते हैं। पता चला कि थाना कोनी क्षेत्र में टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड के प्रतिनिधि सोहेल खान ने अपने साथियों के साथ किश्त नहीं पटाने पर हाइवा सीज करने के नाम पर लूटपाट की। इस घटना के बाद सोहेल खान और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309 के तहत अपराध दर्ज हुआ। आरोप दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए। बिल्हा पुलिस ने मामले से संबंधित हाईवा को बरामद कर लिया है।

इधर इस घटना के बाद संबंधित अधिकारियों को साफ कहा गया कि प्रक्रिया के विरुद्ध जाकर अगर सीज की कार्रवाई करेंगे तो उनके ही खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान गोल्ड लोन देने वाली कंपनी, रिकवरी एजेंट के व्यवहार और उनके चरित्र सत्यापन के भी निर्देश दिए गए । कंपनी के बड़े अधिकारियों के कहने पर सोहेल खान जैसे कर्मचारी वाहन सीज करने पहुंच जाते हैं जिनके खिलाफ बाद में एफआईआर दर्ज होता है। कोनी पुलिस भी एफआईआर दर्ज कर सोहेल खान और उसके साथियों की तलाश कर रही है।


Post Views: 8


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feroz Khan Last Movie: फिरोज खान की आखिरी फिल्म, जिसमें ये चार दिग्गज लूट ले गए… – भारत संपर्क| Ballia News: स्कूल से लौट रहीं 2 बहनों की करंट से मौत, 6 मिनट सड़क पर तड़पत… – भारत संपर्क| डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा का कांग्रेस पर हमला, कहा- रबर स्टैम्प अध्यक्ष…| 50 जहाजों का बेड़ा क्यों बना इजराइल-अमेरिका के लिए सिरदर्द? गाजा की ओर बढ़ रहा ‘सुमुद… – भारत संपर्क| ऐसे तो टीम इंडिया हार जाएगी Asia Cup! फिर दोहराई वही गलती, फाइनल में हो जाए… – भारत संपर्क