TBMAUJ Advance Booking: रिलीज से पहले ही शाहिद कृति की फिल्म ने कर डाली धुआंधार… – भारत संपर्क

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन पिछले काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. अब इस फिल्म की रिलीज में महज 2 ही दिन बाकी है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज के साथ ही काफी पसंद किया गया था. ये एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म की रिलीज का दर्शक काफी इंतजार कर रहे हैं.
इसी बीच शाहिद और कृति की फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपनी कमाई का सिलसिला शुरू कर दिया है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म की टिकट लगातार बुक की जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. शाहिद और कृति की कैमिस्ट्री देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच पहले दिन के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं.
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के अब तक 22 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. वहीं, शाहिद की फिल्म के आंकड़ों की बात करें तो रिलीज पहले ही ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 45.55 लाख का कारोबार कर लिया है. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज में थोड़ा वक्त बाकी है. इसलिए माना जा रहा है कि शाहिद और कृति की फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार हो सकती है.
ये भी पढ़ें
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कहानी की बात करें तो ये एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन की कहानी है. जिसका किरदार फिल्म में शाहिद कपूर निभाते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म में शाहिद का दिल एक रोबोट पर आ जाता है. जिसका नाम सिफ्रा होता है. इस किरदार को कृति सेनन ने निभाया है. सिफ्रा बैटरी से चलने वाली एक रोबोट है. अब इंसान और रोबोट की कहानी कितनी सक्सेसफुल होती है. ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.