Teacher’s Day 2025 Wishes In Hindi: इस टीचर्स डे अलग अंदाज में करें गुरु को विश,…


टीचर्स डे विशेज
Teacher’s Day 2025 Wishes: हर साल 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है. ये दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है. सर्वपल्ली जीसिर्फ अक्षरों का ज्ञान ही नहीं देते थे, बल्कि जीवन के मूल्यों को भी सिखाते थें. हर स्टूडेंट को एक ऐसे ही शिक्षक की जरूरत होती है जो उन्हें ज्ञान के साथ ही जीवन को सही तरीके से जीना भी सिखाएं. उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई . इस दिन स्कूल और कॉलेज में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स अपने फेवरेट टीचर को गिफ्ट्स देते हैं और उनके लिए स्पीच तैयार करते हैं.
वहीं, शिक्षक दिवस पर टीचर्स को शुभकामनाएं भी दी जाती हैं, जो उनके प्रति सम्मान जाहिर करना एक तरीका है. अगर आप भी इस टीचर्स डे अपने शिक्षक को अलग अंदाज में विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेस्ट कोट्स और विशेज लेकर आए हैं. इन्हें आप व्हाट्सअप मैसेज, स्टेटस, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं. इनके जरिए आप अपने मन की बात अपने प्यारे शिक्षक तक पहुंचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Teachers Day Gift Ideas 2025: टीचर्स के लिए अफोर्डेबल गिफ्ट आइडिया, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
टीचर्स डे के लिए बेस्ट कोट्स और विशेज
जो बनाएं हमे इंसान
दे हमे जग का ज्ञान
ऐसे है मेरी टीचर महान
हैप्पी टीचर्स डे !!
ज्ञान देने वाले गुरु का बधंन है
उनके चरणों में धूल भी चंदन है
ऐसे गुरू सीखाएं अच्छाई का पाठ
हमे भी करना चाहिए उनका सत्कार
हैप्पी टीचर्स डे !!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
दिया है हर मोड़ पर सहारा
मैं आपका शुक्रिया करता हूं
आप ही मेरे लिए जग सारा !!
गुरू जैसा ना आसरा
गुरू जैसा न मीत
गुरू कृपा से पाइए
चंतल मन पर जीत !!
जीने की कला सीखाते हैं गुरू
ज्ञान की कीमत बताते हैं गुरू
किताबें भी नही देती ऐसी शिक्षा
अगर सही से न पढ़ाते गुरू !
आप हमें पढ़ाते हो
आप हमे सिखाते हो
हम बच्चों का भविष्य
टीचर्स जी आप ही को बनाते हो !!
टीचर ने देखे जात
टीचर कर सबका विकास
सबकों देते हैं एक ही ज्ञान
मेरे टीचर हैं सबसे महान
टीचर ने दिया हमे खूब ज्ञान
इन्हें से तो हम बने महान हैं
इनका हम पर एक एहसान है
मेरे टीचर के लिए मेरी जिंदगी भी कुर्बान है
हैप्पी टीचर्स डे !!
मां के बाद ऊंचा दर्जा रखते हैं टीचर
अपनें बच्चों की तरह हमें संभालते हैं टीचर
बचपन हमारा इनके साथ है बितता
मां की तरह ही तो होतो हैं टीचर
हैप्पी टीचर्स डे !!
गुरू के चरणों में करता हूं नमन
इन्होंने ही दिया है ज्ञान का सागार
कैसे चुकाऊं इनका ये एहसान
मेरे लिए तो आप हैं सबसे महान !!
इन विशेज और कोट्स को भेज कर आप अपने प्यारे शिक्षकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं. साथ ही उन्हें अपने दिल की बात कह सकते हैं. ये मैसेज पढ़कर यकीनन उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: Teachers Day 2025 Gift Ideas : लेटर से डायरी तक गुरु को दें ये स्पेशल गिफ्ट, टीचर्स डे बन जाएगा खास