Teacher’s Day 2025 Wishes In Hindi: इस टीचर्स डे अलग अंदाज में करें गुरु को विश,…

0
Teacher’s Day 2025 Wishes In Hindi: इस टीचर्स डे अलग अंदाज में करें गुरु को विश,…
Teacher's Day 2025 Wishes In Hindi: इस टीचर्स डे अलग अंदाज में करें गुरु को विश, ये रहे बेस्ट कोट्स और विशेज

टीचर्स डे विशेज

Teacher’s Day 2025 Wishes: हर साल 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है. ये दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है. सर्वपल्ली जीसिर्फ अक्षरों का ज्ञान ही नहीं देते थे, बल्कि जीवन के मूल्यों को भी सिखाते थें. हर स्टूडेंट को एक ऐसे ही शिक्षक की जरूरत होती है जो उन्हें ज्ञान के साथ ही जीवन को सही तरीके से जीना भी सिखाएं. उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई . इस दिन स्कूल और कॉलेज में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स अपने फेवरेट टीचर को गिफ्ट्स देते हैं और उनके लिए स्पीच तैयार करते हैं.

वहीं, शिक्षक दिवस पर टीचर्स को शुभकामनाएं भी दी जाती हैं, जो उनके प्रति सम्मान जाहिर करना एक तरीका है. अगर आप भी इस टीचर्स डे अपने शिक्षक को अलग अंदाज में विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेस्ट कोट्स और विशेज लेकर आए हैं. इन्हें आप व्हाट्सअप मैसेज, स्टेटस, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं. इनके जरिए आप अपने मन की बात अपने प्यारे शिक्षक तक पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Teachers Day Gift Ideas 2025: टीचर्स के लिए अफोर्डेबल गिफ्ट आइडिया, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

टीचर्स डे के लिए बेस्ट कोट्स और विशेज

जो बनाएं हमे इंसान
दे हमे जग का ज्ञान
ऐसे है मेरी टीचर महान
हैप्पी टीचर्स डे !!

Teacher Day

ज्ञान देने वाले गुरु का बधंन है
उनके चरणों में धूल भी चंदन है
ऐसे गुरू सीखाएं अच्छाई का पाठ
हमे भी करना चाहिए उनका सत्कार
हैप्पी टीचर्स डे !!

Teacher Day 2025

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
दिया है हर मोड़ पर सहारा
मैं आपका शुक्रिया करता हूं
आप ही मेरे लिए जग सारा !!

Teacher Day Wishes

गुरू जैसा ना आसरा
गुरू जैसा न मीत
गुरू कृपा से पाइए
चंतल मन पर जीत !!

Teacher Day 2025 Wish

जीने की कला सीखाते हैं गुरू
ज्ञान की कीमत बताते हैं गुरू
किताबें भी नही देती ऐसी शिक्षा
अगर सही से न पढ़ाते गुरू !

आप हमें पढ़ाते हो
आप हमे सिखाते हो
हम बच्चों का भविष्य
टीचर्स जी आप ही को बनाते हो !!

Teacher Day Quotes

टीचर ने देखे जात
टीचर कर सबका विकास
सबकों देते हैं एक ही ज्ञान
मेरे टीचर हैं सबसे महान

Teacher Day Best Wishes

टीचर ने दिया हमे खूब ज्ञान
इन्हें से तो हम बने महान हैं
इनका हम पर एक एहसान है
मेरे टीचर के लिए मेरी जिंदगी भी कुर्बान है
हैप्पी टीचर्स डे !!

Teacher Day Wishes And Quoates

मां के बाद ऊंचा दर्जा रखते हैं टीचर
अपनें बच्चों की तरह हमें संभालते हैं टीचर
बचपन हमारा इनके साथ है बितता
मां की तरह ही तो होतो हैं टीचर
हैप्पी टीचर्स डे !!

Teacher Day Quotes (2)

गुरू के चरणों में करता हूं नमन
इन्होंने ही दिया है ज्ञान का सागार
कैसे चुकाऊं इनका ये एहसान
मेरे लिए तो आप हैं सबसे महान !!

Guru

इन विशेज और कोट्स को भेज कर आप अपने प्यारे शिक्षकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं. साथ ही उन्हें अपने दिल की बात कह सकते हैं. ये मैसेज पढ़कर यकीनन उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2025 Gift Ideas : लेटर से डायरी तक गुरु को दें ये स्पेशल गिफ्ट, टीचर्स डे बन जाएगा खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फर्श पर कलाकारी दिखाकर बंदे ने बना खाने से भरी थाली, बारीकी देख उड़े…| PKL 2025: दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता, जयपुर ने भी पटना पाइरेट्स को… – भारत संपर्क| क्यू आर कोड से अब मनरेगा कार्यों की मिलेगी पूरी जानकारी,…- भारत संपर्क| ऊर्जा के क्षेत्र में अमेरिका को खुली चुनौती, चीन-रूस ने साइन की साइबेरिया गैस… – भारत संपर्क| पीएम आवास में रोजगार सहायक पर 31 लाख से ज्यादा के गबन का…- भारत संपर्क