RSS की परेड में दिखा भारतीय क्रिकेटर, धोनी के साथ जिताए थे टीम इंडिया को कई… – भारत संपर्क

0
RSS की परेड में दिखा भारतीय क्रिकेटर, धोनी के साथ जिताए थे टीम इंडिया को कई… – भारत संपर्क

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव RSS की शाखा के दौरानImage Credit source: Kedar Jadhav Instagram
दो अक्टूबर को पूरे देश में सिर्फ गांधी जयंती और शास्त्री जयंती ही नहीं मनाई गई, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी यानि दशहरा का त्योहार भी मनाया गया. पूरे देश में दशहरा की धूम रही और हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने इस मौके पर शाखाएं लगाईं और परेड निकाली. इस बार का उत्सव RSS के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि 5 दिन पहले ही संघ के 100 साल पूरे हुए थे. ऐसी ही एक शाखा में टीम इंडिया का एक पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हुआ, जिसकी तस्वीरें वायरल हो गईं और फैंस हैरान रह गए. ये क्रिकेटर हैं केदार जाधव.
RSS की शाखा और परेड में शामिल जाधव
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर केदार जाधव ने 2 अक्टूबर को अपने शहर पुणे में हुई RSS के दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया. जाधव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वो संघ की गहरे भूरे रंग की पैंट और सफेद कमीज में नजर आ रहे थे. उनके हाथ में एक लाठी भी थी और सिर पर उन्होंने काली टोपी पहनी हुई थी, जो संघ की पहचान है. संघ की वर्दी में नजर आए केदार जाधव ने इस दौरान परेड मार्च में भी हिस्सा लिया.

संन्यास के बाद BJP हुए थे शामिल
केदार जाधव की ये फोटो और पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया में फैल गईं. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का कई मैच में प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव का RSS की शाखा में हिस्सा लेना कई फैंस के लिए हैरान करने वाला था क्योंकि आज से पहले शायद ही किसी क्रिकेटर को इस तरह से देखा गया. जाधव ने भी खुद पहली बार अपना ये अंदाज फैंस के साथ शेयर किया. इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले चुके 40 साल के केदार जाधव ने अप्रैल 2025 में ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ली थी और राजनीति में एंट्री की थी.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
जाधव के क्रिकेट करियर की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज ने 2014 में वनडे फॉर्मेट से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद वो 6 साल तक इस फॉर्मेट में टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय स्क्वॉड में भी शामिल थे. जाधव ने इस दौरान टीम इंडिया को कुछ खास जीत भी दिलाई थी, जिसमें पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद खास थी, जहां जाधव ने 76 गेंदों में 120 रन बनाए थे और विराट कोहली के साथ 200 रन की साझेदारी की थी. वहीं मेलबर्न में एमएस धोनी के साथ 121 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए जाधव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी. टीम इंडिया के लिए 73 ODI खेले और 42 की औसत से 1389 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

काली मिर्च से धनिया पाउडर तक…किसी में पपीता के बीज तो किसी में भूसे की मिलावट,…| Viral Video: अनोखे तरीके से बच्चों को टीचर ने समझाया जीवन का पाठ, समझाने का तरीका देख…| RSS की परेड में दिखा भारतीय क्रिकेटर, धोनी के साथ जिताए थे टीम इंडिया को कई… – भारत संपर्क| कुसुम पटेल का निधन, फोटोग्राफर सोहन लाल पटेल की धर्मपत्नी थी – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रंप की ‘गाजा डील’ को हमास का समर्थन, इजराइली बंधकों की रिहाई समेत कई मुद्दों पर बनी… – भारत संपर्क