तेलुगु समाज ने उत्साह पूर्वक मनाया उगादि हिंदू नव वर्ष ,…- भारत संपर्क

0
तेलुगु समाज ने उत्साह पूर्वक मनाया उगादि हिंदू नव वर्ष ,…- भारत संपर्क

बिलासपुर में रहने वाले दक्षिण भारतीय तेलुगू समाज द्वारा मंगलवार को तेलुगु नव वर्ष उगादि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रातः स्नानादि के बाद पारंपरिक वस्त्रों में सजे लोग स्थानीय मंदिरों में पहुंचे, जहां पूजा अर्चना और दान पुण्य किया गया। रेलवे क्षेत्र स्थित कोदंड रामालयम में इस दिन बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने पूजार्चना की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति द्वारा रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट फुटबॉल मैदान में उगादि महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां भाजपा नेता वी रामाराव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर तेलुगू पुजारी भास्कर नारायण ने जातकों को पंचांग के माध्यम से वर्ष फल पढ़कर सुनाया ।

नव वर्ष उगादि के अवसर पर बच्चों ,महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई , जिसमें दौड़ , म्यूजिकल चेयर, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता शामिल रही तो वही सभी को पारंपरिक प्रसाद उगादि पचड़ी वितरित किया गया। यह प्रसाद नीम के फूल, कच्चे आम, गुड इमली आदि को मिलाकर बनाया जाता है। उगादि पर तेलगु समाज द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया । मंगलवार को बड़ी संख्या में तेलुगु समाज के लोग इसमें शामिल हुए। इस आयोजन में बिलासपुर के आंध्र समाज स्कूल, रामनवमी कमेटी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी , बालाजी मंदिर समिति, कालिंग समाज , कासीम कोटा समाज समिति, अन्नपूर्णा कॉलोनी रामनवमी कमेटी , कासिम कोटा संजय समिति आदि का सहयोग मिला। तेलुगु नव वर्ष उगादि के अवसर पर सभी उम्र के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। कक्षा 1 से 4 और कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के लिए जलेबी दौड़ और फ्रीस्टाइल दौड़ का आयोजन किया गया, तो वही बालिका और विवाहित महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

बच्चों ने बांधा समा

उगादि महोत्सव के अवसर पर संध्या 6:30 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के ही बालक बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिनमें से अधिकतर प्रस्तुति अपनी ही भाषा में थी, जिसका उपस्थित अपार जन समूह ने खूब आनंद उठाया। इस मौके पर 2022-23 में सीबीएसई और सीजीबीएसई के कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में प्रावीण्य सूची में शामिल समाज के छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया, तो वहीं तीन वरिष्ठ बुजुर्ग दंपतियों का भी सम्मान हुआ। देर रात तक आयोजित कार्यक्रम में दर्शक एक-एक प्रस्तुति का आनंद उठाते रहे, तो वही यहां नव वर्ष के अवसर पर प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क| सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क