Junior NTR Injured: ऐड शूट के सेट पर घायल हुए तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर, अब… – भारत संपर्क


जूनियर एनटीआर
टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. जूनियर एनटीआर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. तेलुगू सुपरस्टार एक ऐड शूट के दौरान घायल हो गए थे. हैदराबाद में एक निजी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें फर्स्ट एड दी थी. टीम ने बताया कि जूनियर एनटीआर की हालत ठीक है, उन्हें मामूली चोट लगी है.
टीम ने आगे बताया कि वो फिलहाल आराम कर रहे हैं. जूनियर एनटीआर के घायल होने की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे. हालांकि, अब फैंस ने राहत की सांस ली है.मामले की जानकारी मिलते ही कई हस्तियों ने जूनियर एनटीआर को फोन करके उनका हालचाल पूछा.
दो हफ्तों का रेस्ट
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, पूरी तरह से ठीक होने के लिए उन्हें अगले दो हफ्तों तक आराम करना पड़ेगा. एनटीआर की हालत स्थिर है. टीम का कहना है कि फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है. टीम ने आगे कहा कि प्रशंसकों, मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वो किसी भी तरह की अटकलें न फैलाएं. एक्टर ठीक हैं उन्हें आराम की जरूरत है.
जूनियर एनटीआर का वेट लॉस
बात करें फिल्मों की तो हाल ही में जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 में नजर आए थे. इसके साथ ही जूनियर एनटीआर ने अपने नए लुक से सभी फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने अपनी लीन और फिट बॉडी से फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली. फैंस को इस बात की चिंता भी थी, कि एक्टर ने अचानक इतना वेट कैसे लॉस कर लिया. हालांकि, उनके ट्रेनर ने बताया था कि ये सब नेचुरली किया गया था.