सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो…- भारत संपर्क
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है। ठंड बढऩे का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए है। 24 घंटे के भीतर अज्ञात चोरों ने कोसाबाड़ी चौक पर संचालित दो दुकानों का ताला तोडक़र हजारों की चोरी कर ली। चोरों ने डेली निड्स और पान मसाला की दुकानों को निशाना बनाया है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। सिविल लाईन थानांतर्गत कोसाबाड़ी चौक पर संचालित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। 24 घंटे के भीतर चोरी की दो घटनाएं हुई है। ठंड बढऩे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने डेली निड्स की दुकान और एक पान मसाला दुकान से लगभग 30 हजार नकदी रकम पार करने के साथ ही दुकान में मौजूद सामान को भी पार कर दिया है। संचालकों को बुधवार की सुबह करीब दस बजे चोरी की जानकारी हुई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। जिन दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है उसकी दूरी पुलिस थाने से महज डेढ़ किमी है,ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठने लगे है। पास में ही सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस चाहे तो कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर चोरों को चंद घंटे में पकड़ सकती है। बहरहाल दो चोरियों से दुकानदार काफी आक्रोशित हैं और पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग कर रहे हैं।