कुसमुण्डा खदान में चोरों का आतंक, डंपर ऑपरेटर पर हमला,…- भारत संपर्क

0

कुसमुण्डा खदान में चोरों का आतंक, डंपर ऑपरेटर पर हमला, संयुक्त कोयला मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की महाप्रबंधक से शिकायत

कोरबा। एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। खदान में घुसकर चोर डंपर ऑपरेटर पर हमला कर रहे हैं। जिससे कर्मचारी दहशत के साए में है। मामले में संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष बी एल पनिका ने महाप्रबंधक कुसमुंडा एरिया से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि एसईसीएल कुसमुण्डा खदान, क्यारी-03, रिले बी में 12 नवंबर को रात्रि पाली में अभय कुमार कश्यप डंपर ऑपरेटर ड्यूटी पर थे। रात्रि लगभग 2 बजे चोरों द्वारा डंपर पर पथराव करते हुए अभय कुमार कश्यप पर जानलेवा हमला किया गया। जिससे ऑपरेटर के सिर व हॉथ पर गंभीर चोट आई है तथा त्रिपुरा स्टेट राइफल्स टीएसआर पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। जिस पर सुरक्षा के नाम पर कालरी प्रबंधन करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। उक्त घटना घटित होने के बाद भी आज दिनांक तक प्रबंधन के द्वारा कोई भी ठोस कदम नही उठाया गया है, जिससे डंपर ऑपरेटरों में रोष व्याप्त है। उक्त घटना से खदान में कार्यरत सभी डंपर ऑपरेटर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रबंधन के खामोश रहने से ऐसी घटना को अंजाम देने वाले चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे है। फिर वो दिन दूर नहीं जब किसी डंपर ऑपरेटर कामगार के जान पर बन आएगी। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) कुसमुण्डा क्षेत्र ने मांग की है कि डंपर ऑपरेटर के साथ हुए मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। खदान में अनाधिकृत व्यक्तियों, वाहनों पर रोक लगाने की सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास आतंकवादी संगठन नहीं…तुर्की राष्ट्रपति बोले-गाजा में नरसंहार कर रहा इजराइल – भारत संपर्क| PKL 2025: बेंगलुरु बुल्स की गुजरात पर रोमांचक जीत, यूपी योद्धाज ने तमिल थला… – भारत संपर्क| Guess Who: कभी भूखे पेट नौकरी ढूंढने निकला था ये डायरेक्टर, अब बेटी है 550 करोड़… – भारत संपर्क| Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म…| पढ़ाई या कम्प्यूटर स्क्रीन पर लंबे समय तक काम! 20:20:20 वाले नियम से आंखों को…