बोर्ड एग्जाम का टेरर! फिजिक्स का पेपर बिगड़ा, नाउम्मीद हुआ छात्र और लगाई फा… – भारत संपर्क

0
बोर्ड एग्जाम का टेरर! फिजिक्स का पेपर बिगड़ा, नाउम्मीद हुआ छात्र और लगाई फा… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के औरैया में इंटर के छात्र ने पेपर खराब होने पर सुसाइड कर ली. छात्र ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दो. उसका फिजिक्स का पेपर खराब हो गया जिससे वह डिप्रेशन में आ गया. छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.छात्र ने घर के पीछे लगे बबूल के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है.
पुलिस घटना की जांच कर रही है. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा एग्जाम के दौरान काफी टेंशन में चल रहा था. उसके कई पेपर खराब हुए थे. छात्र की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. पुलिस का कहना है कि छात्र ने पेपर खराब हो जाने पर आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. छात्र की आत्महत्या की खबर सुन बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.
यूपी बोर्ड के पेपर हुए थे खराब
मामला औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम नगला परसादी का है. गांव का रहने वाला इरशाद पुत्र हैसियत अली इंटर का छात्र था. उसकी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. छात्र परीक्षा के दौरान पेपर बिगड़ जाने के कारण काफी परेशान था. छात्र का फिजिक्स का पेपर भी खराब हो गया. इससे वह और ज्यादा टेंशन में आ गया. परेशान छात्र ने घर के पीछे लगे बबूल के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें

बबूल के पेड़ पर लगाई फांसी
सुबह के वक्त जब परिजनों ने घर के पीछे पेड़ से लटके इरशाद को देखा तो उनके होश उड़ गए. खबर पूरे गांव में फैल गई. लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर बिधूना और कुदरकोट थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने छात्र का शव को पेड़ से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों से पूछताछ की.
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि 9 मार्च को 21 साल के इरशाद ने आत्महत्या की थी. शुरूआती जांच में पता चला कि मृतक इरशाद इंटर की परीक्षा दे रहा था. इसका फिजिक्स का पेपर खराब हो गया था. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क