महेश बाबू की फिल्म का डायरेक्टर बनाएगा थलापति विजय की आखिरी 1000 करोड़ बजट वाली… – भारत संपर्क


थलापति विजय की आखिरी फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा?Image Credit source: Social Media
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. जल्द उनकी ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) आने वाली है. ऐसा पता लगा है कि, ये पिक्चर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मतलब बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना तय है. क्योंकि इसी दिन अजय देवगन की पिक्चर भी आ रही है. खैर, अबतक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. अब बढ़ते हैं थलापति विजय की आखिरी पिक्चर की तरफ, जिसकी हर तरफ चर्चा है. वो है- थलापति 69.
दरअसल थलापति विजय अपनी पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च कर चुके हैं. जिसका नाम है- तमिझा वेत्री कड़गम (टीवीके). वो अपनी पार्टी को 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतारेंगे. ऐसे में उनकी आखिरी पिक्चर को बड़ा बनाने की तैयारी की जा रही है. अब इसपर नया अपडेट आ गया है.
‘थलापति 69’ को कौन डायरेक्ट करने वाला है?
थलापति विजय की आखिरी फिल्म एक पॉलिटिकल सटायर होगी. राजनीति में एंट्री लेने से पहले इसे बिग हिट करवाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. पहले कहा जा रहा था कि, थलापति 69 को Vetrimaaran डायरेक्ट करने वाले हैं. अब एक रिपोर्ट से पता लगा है कि, कमिटमेंट्स के चलते वो इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे. दरअसल थलापति विजय उन्हें अपने आखिरी डायरेक्टर के रूप में देखना चाहते थे. लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल है. क्योंकि वो मना कर चुके हैं. लेकिन उनकी जगह दो बड़े डायरेक्टर्स का नाम सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें
अब सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि, महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ वाले डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास इस मेगा बजट वाली फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं. वहीं जिस दूसरे डायरेक्टर का नाम सामने आ रहा है, वो हैं एच विनोथ. इन दोनों में से किसी एक का नाम ही फाइनल किया जाएगा. जिसपर फिलहाल चर्चा चल रही है.