Thamma: अकेले नहीं आएगी थामा, दिवाली के दिन ये 3 ‘धमाके’ भी साथ लाएगी… – भारत संपर्क

0
Thamma: अकेले नहीं आएगी थामा, दिवाली के दिन ये 3 ‘धमाके’ भी साथ लाएगी… – भारत संपर्क

Cocktail 2 Song Promo: इस दिवाली पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है. फिल्म कल यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि ये फिल्म बड़े पर्दे पर अकेले नहीं आएगी. इसके साथ फिल्म इक्कीस का टीजर और ‘शक्ति शालिनी’ का अनाउंसमेंट प्रोमो भी दिखाया जाएगा. यही नहीं अब नई रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के साथ दर्शकों को एक और बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है.

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ के साथ थिएटर में कॉकटेल 2 के एक गाने का छोटा सा प्रोमो भी दिखाया जाएगा. गाने का ये प्रोमो 1 मिनट 51 सेकेंड का होगा. कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म दिनेश विजान के प्रोडक्शन मैडॉक की सैफ अली खान, डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण स्टारर कॉकटेल का सीक्वल है. कॉकटेल 2012 में रिलीज़ हुई थी और फिल्म की खूब तारीफ हुई थी.

सीबीएफसी से पास हुआ सॉन्ग प्रोमो

ट्रेड सोर्स के हवासे से रिपोर्ट में कहा गया है, “सीबीएफसी ने 16 अक्टूबर को कॉकटेल 2 के एक गाने ‘जब तलक’ के प्रोमो को पास किया है. इसका रनटाइम 111 सेकेंड है, यानी 1 मिनट 51 सेकेंड. इस सॉन्ग प्रोमो को U/A 16+ रेटिंग के साथ पास किया गया है.”

थिएटर मालिकों को दी गई जानकारी

रिपोर्ट में बताया गया है कि थिएटर मालिकों को ये जानकारी दी गई है कि सभी प्रोमो को थामा के साथ दिखाया जाना है. इनमें कॉकटेल 2 के गाने का प्रोमो, इक्कीस का टीजर और शक्ति शालिनी का प्रोमो शामिल है. थामा की तरह ही कॉकटेल 2 को भी मैडॉक फिल्म्स की ही प्रोड्यूस कर रहा है. पहले पार्ट की तरह ही कॉकटेल के दूसरे पार्ट का निर्देशन भी होमी अदजानिया ही कर रहे हैं. खास बात ये है कि थामा के साथ साथ कॉकटेल 2 में भी रश्मिका अहम रोल में नज़र आने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…