9 गायों को कुचलकर मार देने वाले फरार हाईवा चालक को आखिरकार…- भारत संपर्क


नेशनल हाईवे सिलपहरी में नौ गायों को ठोकर मार कर फरार आरोपी हाइवा चालक को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ लिया है, हालांकि इसके लिए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और 163 गाड़ियों की जांच करनी पड़ी। आरोपी भिलाई दुर्ग से गिरफ्तार हुआ है, जिसका नाम बिंदेश्वर देश लहरे है और वह वार्ड नंबर 5 भिलाई का रहने वाला है। 15 और 16 जुलाई 2024 की दरयानी रात धूमा सिलपहरी नेशनल हाईवे में अज्ञात हाइवा चालक ने नौ गायों को कुचलकर उनकी जान ले ली थी। घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक फरार हो गया था।

इधर गौ सेवकों ने इस मामले को लेकर हंगामा मचाया और मामला हाई प्रोफाइल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा से गाड़ियों की जानकारी ली। 163 वाहनों की जांच की गई और उनके मोबाइल नंबर भी ट्रेस किए गए। रात लगभग 1:30 बजे वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 8 97 7 टोल प्लाजा से गुजरा था जिसका एक हेडलाइट बंद था। संदेह के आधार पर वाहन मालिक से रायपुर में मुलाकात की गई ।इधर पीछे से गुजर रहे एक अन्य वाहन ने घटना की तस्दीक की, जिसके बाद हाइवा चालक बिंदेश्वर लहरे को भिलाई से गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!