एक जमीन को दो अलग-अलग लोगों को बेचने वाला फरार शातिर ठग…- भारत संपर्क
एक ही जमीन को अलग-अलग लोगों को बेचने के मामले में फरार ठग को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है। छतौना निवासी राजेंद्र साहू ने जरहाभाठा सिविल लाइन निवासी एनोस प्रकाश से ग्राम छतौना स्थित पटवारी हल्का नंबर 37 के खसरा नंबर 1078 /12 क में से 2205 स्क्वायर फीट जमीन 10 लाख रुपए में खरीदी थी। 26 फरवरी 2015 को रजिस्ट्री के बाद डायवर्सन और नामांतरण भी हो गया, लेकिन जब जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि उस जमीन पर पहले से ही पवन तिवारी और गगन तिवारी का कब्जा है। पता चला कि इसी जमीन को पहले ही एनोस प्रकाश पवन तिवारी और गगन तिवारी को बेच चुका है। इसके बाद राजेंद्र साहू ने धोखाधड़ी का मामला चकरभाठा में थाना दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही आरोपी भाग गया। वहीं उसने अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया। पता चला कि इस दौरान एनोस प्रकाश वैशाली नगर भिलाई में किराए का मकान लेकर रह रहा था। चकरभाटा पुलिस ने शातिर ठग एनोस प्रकाश को वैशाली नगर से गिरफ्तार किया है।
Post Views: 2