नाबालिक किशोरी का अपहरण कर उसका बलात्कार करने वाले आरोपी को…- भारत संपर्क

नाबालिक किशोरी का अपहरण कर उसका बलात्कार करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी नाबालिक लड़की को तिफरा काली मंदिर के पास रहने वाले 21 वर्षीय आदि और आदित्य ठाकुर ने अपहरण कर उसका जागरण बलात्कार किया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घेराबंदी कर आदित्य ठाकुर को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ अपहरण, बलात्कार के अलावा अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

निजात अभियान को 1 साल पूरा हो रहा है। इस अभियान में बिलासपुर पुलिस की कामयाबी को देखते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी बिलासपुर पुलिस की सराहना की है। 1 साल पूरा होने पर आज जलसे का आयोजन किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मस्तूरी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा है। मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे बिनैका मल्हार निवासी मंगलू टंडन को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके पास से 66 पौवा देसी प्लेन शराब पकड़ा है। जप्त शराब की कीमत 5280 है। पुलिस ने आरोपी के मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

