19अक्टूबर को मनाया जाएगा गुरु रामदास जी का आगमन पर्व- भारत संपर्क

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिखों के चौथे गुरु धन-धन गुरु रामदास जी का आगमन पूरब बड़े ही श्रद्धा एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए विशेष तौर से कीर्तनी जत्था अमनदीप कौर पटना वाली को सादर आमंत्रित किया गया है यह पर्व हर वर्ष की तरह श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से मनाया जाता है इस पर्व को मनाने हेतु श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा 11 श्री सहज पाठ साहिब की आरंभता गुरुद्वारा साहिब में की गई है जो समूह साध संगत के सहयोग द्वारा संपूर्ण की जाएगी
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु से सुखमणि साहिब सरकल के सभी मेंबर्स एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य तथा साध संगत का सहयोग है


error: Content is protected !!