ATM उखाड़ा नहीं ‘उड़ा’ दिया, बदमाशों ने अंदर फेंका बम; पर कोशिश हो गई नाकाम… – भारत संपर्क

0
ATM उखाड़ा नहीं ‘उड़ा’ दिया, बदमाशों ने अंदर फेंका बम; पर कोशिश हो गई नाकाम… – भारत संपर्क

एटीएम को बम से उड़ाने की कोशिश.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिवाली के दूसरे दिन शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. अज्ञात बदमाशों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक एटीएम को बम से उड़ाने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम रही. घटना गोराबाजार थाना क्षेत्र की बताई जा रही, जहां देर रात बदमाशों ने एटीएम मशीन के भीतर रस्सी बम रखकर विस्फोट करने की कोशिश की. गनीमत रही कि बम समय पर फटा नहीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
सुबह जब स्थानीय लोगों ने एटीएम का शटर खुला देखा तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही गोराबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की. पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया, जिन्होंने एटीएम के भीतर से संदिग्ध वस्तुओं को बरामद कर सुरक्षित किया.

ATM उड़ाकर पैसे लूटने की कोशिश
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाशों का उद्देश्य एटीएम को विस्फोट से उड़ाकर उसके अंदर रखी नकदी लूटना था. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है और आरोपियों की पहचान के लिए टीम गठित की गई है. एटीएम के बाहर कुछ संदिग्ध गतिविधियों के फुटेज भी पुलिस को मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि देर रात कुछ अज्ञात लोग बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम के पास पहुंचे थे. उन्होंने मशीन के अंदर विस्फोटक पदार्थ रखने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी कारणों से धमाका नहीं हो सका. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बदमाशों की योजना रही नाकाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना दिवाली के बाद की रात में हुई, जब शहर में अधिकांश लोग त्योहार की थकान के कारण घरों में सोए हुए थे. बदमाशों ने इसी मौके का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन उनकी योजना नाकाम रही. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. गोराबाजार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सभी बैंकों और एटीएम पर अतिरिक्त पुलिस बल नजर बनाए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क| बिहार की सियासी लड़ाई अब ‘वक्फ’ पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने…| नेतन्याहू का ऐलान- गाजा में कौन सी इंटरनेशनल फोर्स आएगी, इजराइल तय करेगा – भारत संपर्क| चेहरा चांद साचमेकगा, बाल करेंगे शाइन…इन 5 पत्तियों से बनाएं रेमेडीज