चंद्रमा सी मिले शीतलता, मां लक्ष्मी का रहे आशीर्वाद…शरद पूर्णिमा पर अपनों को…

0
चंद्रमा सी मिले शीतलता, मां लक्ष्मी का रहे आशीर्वाद…शरद पूर्णिमा पर अपनों को…

हिंदू धर्म में हर महीने पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि की शुभ मानते हैं और बहुत सारे लोग इस दिन व्रत भी करते हैं, लेकिन आश्विन महीने की पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) बेहद खास महत्व रखती है, क्योंकि माना जाता है कि इस दिन भगवान चंद्र अपनी सोलह कलाओं के साथ चमकते हैं. इसलिए लोग दूध और चावल से बनी खीर को रात में चंद्रमा की किरणों में रखते हैं और फिर इसे प्रसाद की तरह खाते हैं. इसके अलावा इस दिन को मां लक्ष्मी का प्राकट्य दिवस भी माना जाता है, इसलिए देवी लक्ष्मी के साथ ही भगवान श्री हरि विष्णु का पूजन करने की भी परंपरा है. शरद पूर्णिमा को फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं, जिसके लिए यहां दिए गए कोट्स आइडिया लें.

आश्विन पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा या फिर कारगोजारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन रात भर जागकर लोग मां लक्ष्मी की पूजा और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. इस खास दिन पर आपकी भी जिंदगी खुशियों, सौभाग्य और सफलता से भर जाए. इसी तरह के शुभकामना संदेश आप शरद पूर्णिमा के मौके पर अपनों को भेज सकते हैं.

Sharad Purnima Wishes In Hindi

मां लक्ष्मी की कृपा के साथ चंद्रमा की बरसे शीतलता, आपके जीवन में आए अनंत खुशियां और गरिमा, शुभ शरद पूर्णिमा!

Sharad Purnima Wishes Cards

शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी से है यही कामना, हर दिन रहे सुख-शांति, समृद्धि से भरा रहे हर कोना, शुभ शरद पूर्णिमा!

Sharad Purnima Wishes And Quotes

शरद पूर्णिमा की उजली रात जैसा पावन हो जाए जीवन, मां लक्ष्मी दें तरक्की, भविष्य आपको हो उज्ज्वल, शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Sharad Purnima Wishes And Quotes In Hindi

चंद्रमा सी शीतलता मिले, मां लक्ष्मी का रहे आशीर्वाद, घर में रहें खुशियां ही खुशियां, बरसता रहे अपना का प्यार,,,शुभ शरद पूर्णिमा!

Sharad Purnima Quotes

चंद्रमा की शीतल चांदनी बरसाए सौगात, मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में खुशियों का हो प्रभात…शुभ शरद पूर्णिमा!

Sharad Purnima 2025 Quotes

शरद पूर्णिमा की रोशनी भर दे जीवन में प्रकाश, मां लक्ष्मी करें कृपा, दूर हों सारे दुख, मिले सौभाग्य…शुभ शरद पूर्णिमा!

Sharad Purnima 2025 Quotes And Wishes

चंद्रमा की शीतल चांदनी, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,शरद पूर्णिमा पर है कामना…जीवन बन जाए खुशहाल। शरद पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं!

Sharad Purnima 2025 Quotes And Wishes In Hindi

शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी माता बरसाएं इतनी कृपा, खुशियों से भर जाए झोली, बस यही है हमारी कामना। शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Sharad Purnima 2025 Wishes And Quotes

शरद पूर्णिमा की पावन रात्रि जीवन में लाए प्रकाश, मां लक्ष्मी पधारें आपके घर, मिले धन-वैभव अपार…शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Sharad Purnima 2025 Wishes And Quotes In Hindi

चंद्र देव और लक्ष्मी माता के चरणों में है प्रार्थना, सुख-समृद्धि और शांति से घर रहे सदा भरा….शरद पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चंद्रमा सी मिले शीतलता, मां लक्ष्मी का रहे आशीर्वाद…शरद पूर्णिमा पर अपनों को…| Who Is Lady Moosewala: पिता मजदूर तो मां घरों में करती हैं काम…बेटी ने रैप से… – भारत संपर्क| IND-W vs PAK-W: पाकिस्तान के खिलाफ तो जीत गए, मगर टीम इंडिया को ये 3 गलतिया… – भारत संपर्क| इमरान खान की पार्टी के नेताओं को बड़ी राहत, खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने आतंकवाद के सभी… – भारत संपर्क| Viral Video: ट्रांसफार्मर पर हाथों से तार बांधता नजर आया शख्स, काम के दौरान चमकती रही…