पंजाबी गाने पर दूल्हा दुल्हन ने किया गजब का डांस, लोग बोले ‘ भाई वाह! शादी हो तो ऐसी’…
शादी के सीजन में परिवार, यार-दोस्त और अन्य संबंधी खुश हों या ना हों, दूल्हा-दुल्हन सबसे ज्यादा खुश होते हैं. यही कारण है कि ये जमकर मूमेंट को एजॉय करते हैं. अब इसी कारण इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि दुल्हन का क्यूट मोमेंट वायरल हो जाता है, तो कभी कपल धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सोशल मीडिया पर छा जाता है. फिलहाल, दूल्हा-दुल्हन का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. जिसे देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा.
कहा जाता है कि शादी में सिर्फ स्टेज चाहिए होता है और गाना चाहे कोई सा भी बजे पैर तो अपने आप ही थिरकने लगते हैं और यकीन मानिए ये हाल सिर्फ बारितियों का नहीं बल्कि दूल्हा-दुल्हन के साथ भी देखने को मिलता है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां दूल्हा-दुल्हन मजे से डीजे पर डांस किए जा रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा और आप इस क्लिप को लूप में जरूर बार-बार देखेंगे.
ये भी पढ़ें
यहां देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और दुल्हन पंजाबी सॉग पर जबरदस्त तरीक से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. कपल का एक्सप्रेशन एकदम दिल जीत लेने वाला है. जिसे देखकर कोई भी यकीनन इंप्रेस हो जाएगा. शादी में मौजूद मेहमान दोनों का जबरदस्त डांस देखते रह जाते हैं. इस बीच उन दोनों के पीछे खड़े मेहमान बिल्कुल शांत नजर आ रहे हैं. जैसे लग रहा है कि उन्हें दूल्हा-दुल्हन का डांस नहीं अच्छा लग रहा है.
इस वीडियो को इंस्टा पर wedding_dreams30 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे सैकड़ों लोग देख और लाइक कर चुके हैं. वहीं कई लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिकिया दी है. एक यूजर ने लिखा, जब ऐसा डांस हो, तो शादी का मजा ही कुछ और हो है भाई. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, मैं तो इस वीडियो को लूप में देख रहा हूं.’ एक लड़की कमेंट कर लिखा, ‘मुझे भी अपनी शादी में हसबैंड के साथ ऐसे ही डांस करना है. ‘