सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO

0
सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO
सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO

सांड ने महिला पर किया हमलाImage Credit source: Twitter/@ReshmaM15238489

आजकल गलियों में सिर्फ कुत्तों का ही आतंक नहीं फैला हुआ है बल्कि सांड भी गली-गली में घूमते नजर आ जाते हैं और अगर कभी बौखला गए तो लोगों पर अटैक भी कर देते हैं. कई बार तो ये किसी पर हमला करते हैं तो उसकी ऐसी हालत कर देते हैं कि जान जाने तक की नौबत आ जाती है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड एक महिला पर बुरी तरह से अटैक करता नजर आता है. उसके हमले से महिला अधमरी स्थिति में पहुंच जाती है. वो तो गनीमत रहती है कि एक शख्स हीरो बनकर वहां पहुंच जाता है और बिना सोचे समझे सांड से भिड़ जाता है, जिससे महिला की जान बच जाती है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला कैसे आराम-आराम से आ रही है, तभी सामने से एक सांड उसपर हमला बोल देता है. सांड अपनी सींग से महिला को ऐसा मारता है कि वो एक घर के दरवाजे से टकरा जाती है. इसके बाद भी सांड नहीं रूकता. वह अपनी सींग से उसपर हमला करना जारी रखता है. हालांकि इसी बीच ब्लू टी-शर्ट पहने एक शख्स हीरो बनकर वहां आता है और सांड की सींग पकड़ लेता है. इसके बाद एक शख्स महिला को खींचकर वहां से दूर लेकर चला जाता है और सांड की सींग पकड़े शख्स भी मौका देख कर वहां से भाग निकलता है. ऐसी दिलेरी बहुत कम ही देखने को मिलती है कि कोई अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरे की जान बचाए.

इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @ReshmaM15238489 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मौत करीब थी पर किसी की बहादुरी ने जिंदगी लौटा दी’. महज 14 सेकंड के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

वहीं, वीडियो देख लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘कुछ भी सकता था अगर कोई हिम्मत नहीं दिखाता सही समय पर’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इस व्यक्ति ने बहुत समझदारी से महिला की जान बचाई’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘जानवरों का दिमाग खराब चल रहा है आजकल बहुत ज्यादा’, तो एक ने लिखा है, ‘आज महिला ने मौत को बहुत करीब से देखा है, लेकिन एक फरिश्ता आया जिसने जिंदगी लौटा दी दोबारा. भगवान सबका होता है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क