निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने बांटे उपकरण,…- भारत संपर्क

0

निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने बांटे उपकरण, किया दिव्यांगजनों का सम्मान–सेवा पखवाड़ा बना प्रेरणा पर्व

कोरबा। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कांवड़िया अपने एक दिवसीय कोरबा दौर में रहें। इस अवसर पर उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण किया तथा निगम से ऋण लेकर सफलतापूर्वक अदायगी करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किये। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकेश कांवड़िया ने छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से दृष्टिबाधित बच्चों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत दिव्यांगजन एवं महिलाएं व्यावसायिक रूप से सशक्त होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। वही इस गरिमामय अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, जिला महामंत्री भाजयुमो नरेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका ने कतर को सुरक्षा गारंटी दी, इजराइली हमले के 20 दिन बाद ट्रंप का फैसला – भारत संपर्क| सांप और नेवले की लड़ाई में कौन जीता? वायरल VIDEO देख रह जाएंगे शॉक्ड| *मुख्यमंत्री निवास बगिया में नवरात्रि पर्व पर हुआ नौ कन्या भोज का आयोजन, CM…- भारत संपर्क| देश में खुलेंगे नए 57 केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी, पहली…| पीरियड्स क्रैम्प में राहत दिलाएगी ये एक चीज, सोहा अली खान ने बताई रेसिपी