घर में फोन चला रहा था बच्चा, तभी आ धमका तेंदुआ, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ |…


कमरे में बच्चे के साथ खूंखार तेंदुआImage Credit source: Instagram/@wildtrails.in
अगर खूंखार तेंदुआ आपके घर में घुस जाए, तो क्या करेंगे? जाहिर है, देखकर ही पसीने छूट पड़ेंगे. आपकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी. लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर पब्लिक सन्न रह गई है. दरअसल, एक बच्चा घर में सोफे पर बैठकर मोबाइल देख रहा था कि तभी वहां एक तेंदुआ आ धमका. इसके बाद जो हुआ, वो और भी चौंकाने वाला है.
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव का बताया जा रहा है. बच्चे की पहचान 12 साल के मोहित अहिरे के रूप में हुई है. इस बच्चे ने सूझबूझ दिखाते हुए न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि खूंखार तेंदुए को घर के भीतर बंद करने में भी कामयाब रहा.
वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा दरवाजे के पास लगे एक सोफे पर बैठकर फोन चला रहा है. अगले ही पल वहां एक तेंदुआ आ जाता है. गनीमत रही कि तेंदुए की नजर बच्चे पर नहीं पड़ी और वह आगे निकल गया. तभी बच्चा चुपके से सोफे से उठा और दरवाजे को बंद करके वहां से भाग निकला. यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग बच्चे की समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो, जब घर में घुस गया तेंदुआ
@wildtrails.in इंस्टा अकाउंट से वीडियो शेयर कर यूजर ने बच्चे की बहादुरी की तारीफ की है. लिखा है, यह बच्चा बहादुर होने के साथ-साथ होशियार भी है. देखिए जब तेंदुआ घुसा, तो कैसे उसने चतुराई से दरवाजे को बंद कर दिया. वीडियो देखने के बाद लोग पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, मैं तो यह सोचकर परेशान हूं कि अंदर बैठे लोगों का क्या हुआ होगा. वहीं, दूसरे का कहना है कि लगता है कि तेंदुए की नाक खराब थी. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, जो भी कहो यह बच्चा वाकई में बहुत बहादुर है वरना तेंदुआ देखकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है.