जनदर्शन में पहुंचे जनसामान्य ने बतायी अपनी समस्याएं, अपर कलेक्टर पाण्डेय ने शीघ्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
जनदर्शन में पहुंचे जनसामान्य ने बतायी अपनी समस्याएं, अपर कलेक्टर पाण्डेय ने शीघ्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 27 अगस्त 2024/ प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय ने जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए। जनदर्शन में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, आवास और सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन दिए।

जनदर्शन में रायगढ़ मधुबन पारा की किरन उरांव स्कूल में टीसी न देने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अलेख उरांव जो कि भवानी बाल विद्या मंदिर स्कूल चांदमारी में पढ़ाई करता है। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र को अब वे दूसरे स्कूल में पढ़ाना चाह रही है, जिस संबंध में उन्हें टीसी की जरूरत है। लेकिन स्कूल में टीसी न देने के कारण अन्य स्कूल के दाखिला में परेशानी हो रही है। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने शिक्षा विभाग को आवेदन का परीक्षण कर तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत गीधा के ग्रामीण गांव में अवैध मदिरा निर्माण एवं उसके बिक्री को बंद कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गीधा गांव के सभी मोहल्लों में अवैध दारू निर्माण एवं बिक्री कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जिसके कारण गांव के नव युवकों पर शराब की लत लग रही है, साथ ही उनकी तबीयत भी खराब हो रही है। अगर यहां शीघ्र ही अवैध शराब निर्माण पर रोक नहीं लगायी गयी तो आगे चलकर गांव की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। अपर कलेक्टर पाण्डेय ने आबकारी विभाग को आवेदन पर शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश दिए।


तहसील धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत विजयनगर मोहल्ला टाटीकोना के ग्रामीण बिजली लाईन लगाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली लाईन नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला पहाड़ किनारे होने के कारण बरसात के दिनों में खासकर अंधेरे के कारण साप, बिच्छु एवं अन्य जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है। मिट्ठुमुड़ा रायगढ़ की शारदा देवी मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि वे रोजी-मजदूरी का कार्य करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत आनलाईन आवेदन भी की थी। लेकिन बिना किसी ठोस कारण उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने योजना के संबंध में लाभ दिलाये जाने हेतु निवेदन किया। अपर कलेक्टर पाण्डेय ने सहायक श्रमायुक्त आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए आवेदिका को योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए।

 

Sarangarh News: मंत्री ओ.पी.चौधरी सहित अतिथियों ने किया जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सारंगढ़ का लोकार्पण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा उपलब्ध, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी राहत 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…