एसईसीएल की कालोनियों के मकानों की हालत जर्जर, गेवरा कालोनी…- भारत संपर्क
एसईसीएल की कालोनियों के मकानों की हालत जर्जर, गेवरा कालोनी में दूसरे दिन भी हुई छज्जा गिरने की घटना
कोरबा। एसईसीएल की कालोनियों की स्थिति जर्जर है। दीपका के साथ-साथ गेवरा, कुसमुंडा और कोरबा एरिया की कालोनियों भी जर्जर स्थिति में है। बारिश के दिनों में इन कालोनियों में अक्सर प्लास्टर या छज्जा गिरने के मामले सामने आते हैं। कालोनियों की मरम्मत पर कंपनी हर साल लाखों रुपए खर्च करती है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण आवासों का मरम्मत सही तरीके से नहीं हो पाता है।एसईसीएल की गेवरा कालोनी में छज्जा गिरने की घटना दूसरे दिन भी हुई। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक दिन पहले भी गेवरा कालोनी में छज्जा गिरने का मामला सामने आया था। इसमें एक युवती घायल हो गई थी। बताया जाता है कि सिविल विभाग की ओर से समय-समय पर कालोनी के आवासों की जिम्मेदारी ठेकेदार को दी जाती है, लेकिन ठेकेदारों की ओर से सही कार्य नहीं कराए जाते जिसके कारण कर्मचारियों को नुकसान होता है। हाल ही में सिविल विभाग की ओर से गेवरा कालोनी की मरम्मत की जिम्मेदारी एक ठेकेदार को दी गई थी, लेकिन ठेकेदार ने सही तरीके से मरम्मत नहीं किया। इस बीच गेवरा कालोनी में एमडी-473 नंबर के आवास में स्थित बाथरूम का छज्जा भरभरा कर गिर गया। इसकी चपेट में एक युवती आ गई और उसके हाथ और कंधे में चोटें आई। घटना के समय लडक़ी के पिता खदान में ड्यूटी गए थे। सूचना पर वह तत्काल घर पहुंचे। उन्होंने सिविल विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना देने की कोशिश की, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अफसर ने फोन नहीं उठाया। यूनियन नेताओं की मानें तो कंपनी के आवासीय कालोनियों की स्थिति खराब है। इस संबंध में समय-समय पर आयोजित होने वाली हर मीटिंग में कंपनी को जानकारी दी जाती है। विजिलेंस से भी मामले की शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक इस दिशा में ठेकेदार के विरूद्ध कोई कदम नहीं उठाया गया है। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में सिविल विभाग का घेराव भी किया जा सकता है।