पति को लगभग निवाला बना चुका था मगरमच्छ, पेट में गड़े थे दांत, पत्नी ने डंडे से बचाई…


मगरमच्छ का निवाला बनते-बनते बचा पति
इस दुनिया में पति का का रिश्ता दुनिया का सबसे सुनहरा रिश्ता होता है. यहां दोनों में से अगर किसी की जान पर कोई बात जाए तो सामने वाला अपनी जान की परवाह नहीं करता. ऐसे कई मामले जहां पति-पत्नी ने अपनी जान पर खेलकर अपने पार्टनर की जान बचाई हो. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों भी चर्चा में है. जहां पति लगभग मगरमच्छ का शिकार बन चुका था, आलम ऐसा था कि पेट में 3 दांत गड़े थे लेकिन तभी पत्नी ने लाठी से चमत्कार अपने पति की जान बचा ली.
मामला दक्षिण अफ्रीका का है यहां 37 वर्षीय एंथोनी जौबर्ट अपनी पत्नी, बच्चे और बॉस के साथ डैम पर मगरमच्छ पकड़ने गया था. अब यूं कि एंथोनी अपने बॉस के साथ मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान थोनी के 12 वर्षीय बड़े बेटे जेपी ने पेड़ से कांटे को लटका दिया, जो पानी में जाकर कहीं फंस गया था. ऐसे में एंथोनी उसे निकालने के लिए जैसे ही पानी में घुसे उसे मगरमच्छ ने जकड़ लिया. आलम ऐसा था कि मेरा आधा मगरमच्छ के अंदर था.
पत्नी ने लाठी से किया चमत्कार!
एक तरफ जहां मगरमच्छ मुझे पानी के अंदर खींचने की कोशिश कर रहा था तो वहीं मेरे बॉस जोहान मुझे पानी बाहर खींच रहे थे और मैं उसकी आंख फोड़ने में लगा हुआ था लेकिन इन सबका कोई फायदा नहीं हो रहा था. इसी दौरान मेरी पत्नी एनालिजे आई वो पूरी ताकत से मगरमच्छ के सिर पर वार कर रही थी. एनालिजे के 5-6 प्रहारों के बाद मगरमच्छ का जबड़ा खुल गया और उसने मुझे अपने जबड़े से बाहर निकाला और वो खुद पानी में गया.

Crocodile
मीडिया से बात करते हुए एंथोनी ने कहा कि आज भी वो घटना मेरे दिमाग पर इस कदर चढ़ी है कि आज भी जब मैं अपनी आंखें बंद करता हूं तो वो मगरमच्छ मेरे सामने आ जाता है. हालांकि उस घटना ने भले ही उस घायल कर दिया था लेकिन मेरी पत्नी की सेवा के कारण आज मैं वापस अपने पैरों पर खड़ा हूं. बस मैं आजतक इस बात को नहीं समझ पाया की उस दिन मेरी पत्नी के पास इतनी ताकत कहां से आ गई कि उसने मगरमच्छ से मेरी जान बचा ली.