फॉरेक्स रिजर्व में आई गिरावट, 27.6 करोड़ डॉलर घटकर इतना हुआ…- भारत संपर्क


भारत का विदेशी मुद्रा भंडार
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 27.6 करोड़ डॉलर कम होकर 699.96 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को ये बताया. इसके पिछले हफ्ते में भंडार 2.33 अरब डॉलर घटकर 700.24 अरब डॉलर था. RBI के डेटा के हिसाब से, 3 अक्टूबर वाले हफ्ते में फॉरेन असेट्स, जो भंडार का मुख्य हिस्सा हैं, 4.05 अरब डॉलर कम होकर 577.71 अरब डॉलर रह गए. इन फॉरेन असेट्स में यूरो, पाउंड, येन जैसी दूसरी मुद्राओं के वैल्यू में बदलाव का असर शामिल होता है.
RBI ने ये भी बताया कि इस हफ्ते में सोने का भंडार 3.75 अरब डॉलर बढ़कर 98.77 अरब डॉलर हो गया. स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) 2.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.81 अरब डॉलर हो गए. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) में भारत का रिजर्व 40 लाख डॉलर कम होकर 4.66 अरब डॉलर रह गया.
भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विदेशी मुद्रा बाजार पर नजर रखता है और जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप करता है ताकि बाजार में स्थिरता बनी रहे. इसका मकसद रुपये की विनिमय दर में होने वाली अनचाही उतार-चढ़ाव को कम करना है. RBI का कोई फिक्स्ड एक्सचेंज रेट टारगेट या बैंड नहीं होता, बल्कि ये सिर्फ बाजार को सुचारू रूप से चलाने के लिए कदम उठाता है. जब रुपये की वैल्यू में बहुत ज्यादा हलचल होती है, तो RBI हस्तक्षेप करके उसे नियंत्रित करता है ताकि अर्थव्यवस्था पर बुरा असर न पड़े. इस तरह RBI बाजार में संतुलन बनाए रखता है.
खबर अपडेट हो रही है…