सनकी सांड का खौफनाक हमला! महिला को हवा में कई फीट उछाला; CCTV फुटेज हुआ वायरल

0
सनकी सांड का खौफनाक हमला! महिला को हवा में कई फीट उछाला; CCTV फुटेज हुआ वायरल
सनकी सांड का खौफनाक हमला! महिला को हवा में कई फीट उछाला; CCTV फुटेज हुआ वायरल

सांड का कहर!Image Credit source: X/@Anku194

आवारा सांडों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बबीना गांव का है, जहां एक गुस्सैल सांड ने एक महिला पर अचानक अटैक कर दिया. सांड के हमले में महिला हवा में कई फीट ऊपर उछलकर गिरी और बेहोश हो गई. पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे 17 सेकंड के इस सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक महिला गली से गुजर रही है. महिला के बगल में ही एक आवारा सांड है, फिर भी वह बेफिक्र होकर आगे बढ़ती रहती है. तभी सांड अचानक महिला पर अटैक कर देता है, और फिर उसे अपनी सींगों से उठाकर सड़क पर पटक देता है.

फुटेज में देखा जा सकता है कि जमीन पर गिरते ही महिला बेहोश हो गई. हमले के बाद भी सांड कुछ देर तक वहीं खड़ा रहा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. वायरल फुटेज में एक बाइक सवार को मौके पर पहुंचकर सांड को भगाने की कोशिश करते देखा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फूलवती नाम की महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के बाद से स्थानीयों में आवारा पशुओं के आतंक को लेकर भङारी गुस्सा है. वहीं, नेटिजन्स भी प्रशासन से आवारा पशुओं पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में रावण दहन, वित्त मंत्री ओपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सनकी सांड का खौफनाक हमला! महिला को हवा में कई फीट उछाला; CCTV फुटेज हुआ वायरल| बांग्लादेश में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, यूनुस सरकार ने किए तीन स्तरीय… – भारत संपर्क| IIT कानपुर का कमाल… सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश का पहला संस्थान बना| सिंदूर खेला के बाद स्किन और बालों का हो गया है बुरा हाल, इन तरीकों से करें ठीक