बांग्लादेश में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, यूनुस सरकार ने किए तीन स्तरीय… – भारत संपर्क

विजयादशमी का पर्व भारत ही दुनिया में हर उस जगह धूमधाम से मनाया जाता है, जहां कहीं भी दुर्गा मां को पूजने वाले रहते हैं. पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी इस पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. विजयादशमी के आखिरी दिन शारदीय दुर्गा उत्सव का कॉक्स बाज़ार समुद्र तट पर अलग नजारा देखने मिला. यहां मूर्ति विसर्जन की भव्य रस्मों की धूम मची रही.
भक्तों की भीड़ से समुद्र तट के आस-पास का इलाका जन-सागर बन गया. बांग्लादेश का सबसे बड़ा मूर्ति विसर्जन समारोह गुरुवार को दोपहर 2 बजे लाबोनी प्वाइंट स्थित जिला प्रशासन के खुले मंच पर विजया सम्मेलन के साथ शुरू हुआ.
कॉक्स बाजार जिले के सात ब्लॉक के विभिन्न मंडपों से मूर्तियां ट्रक से समुद्र तट पर लाई गईंहैं. जिसमें शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतेजाम किए गए थे.
दूर-दूर से हिंदू कॉक्स बाज़ार आए
बांग्लादेश में करीब 10 फीसद हिंदू रहते हैं और हिंदू धर्म यहां का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक धर्म है. यहां रहने वाले हिंदू ज्यादातर बंगाली समुदाय से हैं और यहां विजयादशमी हर्ष-ओ-उल्लास से मनाई जाती है.
जिला पूजा उद्ववण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर पाल मिठू ने बताया कि शाम 5 बजे मंत्रोच्चार के साथ समुद्र में मूर्ति विसर्जन शुरू हो गया. उन्होंने कहा, “प्रशासन के खास सहयोग से यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है. इस खास दिन पर दूर-दूर से हिंदू कॉक्स बाज़ार में एकत्रित हुए हैं.”
सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
इस समारोह की सुरक्षा के लिए सरकार ने खास इंतेजाम किए थे. सुबह से ही समुद्र तट क्षेत्र में सेना, बीजीबी, पुलिस और आरएबी के सदस्यों द्वारा अतिरिक्त गश्त की जा रही है. साथ ही यहां आरजी कंट्रोल रूम भी बनाए गए. उपायुक्त अब्दुल मन्नान ने कहा, “जिला प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सुरक्षा के तीन स्तरों को मजबूत करके मूर्ति विसर्जन समारोह को सफल बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.”