64 साल पहले आई वो फिल्म जिसका टाइटल था Mr India, अनिल कपूर नहीं, Karan Johar का… – भारत संपर्क

जीपी सिप्पी की बात करें तो वे एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने अपने करियर में राजू बन गया जेंटलमैन, शोले, सागर, शान और पत्थर के फूल जैसी फिल्मों में काम किया. निर्देशन की बात करें तो उन्होंने भाई-बहन, श्रीमति 420, मरीन ड्राइव और लाइट हाउस जैसी फिल्मों में काम किया.