तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…

0
तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…
तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और कर दिया खेल

तेंदुए और लकड़बग्घे की लड़ाई Image Credit source: Social Media

शिकार करना यूं तो जंगल में मौजूद हर शिकारी की मजबूरी है लेकिन उसे दूसरों से बचाना शिकार करने से कई ज्यादा जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि जंगल में लकड़बग्घा और जंगली कुत्ते जैसे कई शिकारी होते हैं जो एक लेवल पर झुंड में आते हैं और दूसरे शिकारी से उनका शिकार छीनकर गायब हो जाते हैं. ऐसे में जो अपना शिकार बचा जाए वो सिंकदर कहलाता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां एक तेंदुआ से लकड़बग्घे शिकार छीनने की कोशिश करते हैं लेकिन यहां बेरहम शिकारी बाजी मार जाता है.

अब जंगल में अगर सबसे खतरनाक शिकारी की बात जाए तो वो बिग कैट्स ही होते हैं, लेकिन उनमें से एक तेंदुआ होता है जो ना सिर्फ शिकार करता है बल्कि उसे पेड़ पर ले जाकर आराम से खाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने शिकार के लिए झुंड में आए शिकारी जैसे लकड़बग्घों से नहीं भिड़ना चाहता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां तेंदुआ मजे से शिकार खा रहा होता है और उससे एक गलती हो जाती है. ऐसे में तुरंत वहां लकड़बग्घा पहुंच जाता है, लेकिन यहां जंगल का बेरहम शिकारी अपनी फुर्ती दिखाता है और गलती को तुरंत सुधार लेता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेंदुआ हिरण का शिकार करने के बाद उसे मजे से पेड़ पर चढ़कर खा रहा होता है. अचानक हिरण का शरीर उसके मुंह से फिसलकर नीचे गिर जाता है. जैसे ही यह होता है, वहां लकड़बग्घा पहुंच जाता है, लेकिन यहां तेंदुआ बिजली की तरह नीचे कूदता है और वापस अपने शिकार को मुंह में दबोच लेता है. तेंदुआ को देखकर समझ आ रहा है कि वो किसी भी कीमत पर उन्हें मौका देने के मूड में नहीं है. वह एक बार फिर पेड़ पर चढ़कर अपने भोजन में व्यस्त हो गया.

इस क्लिप को यूट्यूब पर MalaMala Game Reserve नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और तेंदुए की फुर्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि इसे किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है. जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads Of Bollywood: आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ’ बॉलीवुड में दिखी ये लड़की कौन? सनी… – भारत संपर्क| वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क