पढ़ाने गई थी व्याख्याता, पीछे से सुने मकान से चोरों ने किया…- भारत संपर्क

0
पढ़ाने गई थी व्याख्याता, पीछे से सुने मकान से चोरों ने किया…- भारत संपर्क

बिलासपुर में सूने मकान में चोरी के मामले थमते नहीं दिख रहे। एक बार फिर व्याख्याता के सुने मकान में ढाई लाख के जेवर चोरी हो गए। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम लोखंडी में रहने वाली लेब्रिना लाल उषा उपवन फेस 3 में रहती है । वह बेमेतरा के देवरबीजा हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता है। 21 अगस्त को घर में ताला बंद कर वह देवरबीजा चली गई थी। शनिवार शाम को जब वह घर लौटी तो देखा कि उसके घर में चोरी हो चुकी है । चोर मकान और अलमारी का ताला तोड़कर सोने की चेन, हार, दो जोड़ी झुमका, एक अंगूठी ,चांदी की पायल सहित करीब ढाई लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए हैं । मामले की शिकायत सकरी थाने में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क