हिरण को बेवकूफ बनाकर तेंदुए ने किया शिकार, गर्दन से दबोचकर किया काम तमाम | Leopard…
तेंदुआ का हैरान करने वाला वीडियो
अगर आप जंगल की दुनिया को देखेंगे तो आपको ये दूर से दिखने में भले ही खूबसूरत लगे, लेकिन असल में यहां जीने के लिए हर जानवर को संघर्ष करना पड़ता है, फिर वो चाहे वो शिकार हो या शिकारी हर किसी को हर समय सावधान रहने की जरूरत होती है. यहां आपके साथ कब क्या हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ इन दिनों भी देखने को मिला. जिसे देखने हर कोई हैरान है.
खूंखार शिकारी जानवर अक्सर शिकार की तलाश में जंगल में यहां-वहां घूमते नजर आते हैं, फिर अपने से कमजोर जानवरों को अपना निवाला बनाते हैं. खासकर अगर बात तेंदुए की जाए तो वो एक खतरनाक शिकारी है. जंगल को करीब से जानने वाले इस शिकारी को जंगल का सबसे बेरहम जानवर कहते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां तेंदुए ने पहले तो हिरण को मामू बनाया, लेकिन उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. यकीनन तेंदुए को इस तरह से शिकार करते आपने पहले नहीं देखा होगा.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं एक हिरण पानी के पास घास खा रही होती है और पीछे थोड़ी ऊंचाई पर मजे से एक तेंदुआ आ रहा होता है. हालांकि हिरण ने तेंदुए को देख लिया होता है लेकिन वह उसे मामू बना रहा होता है. दोनों एक- दूसरे को अंतिम सेकंड तक अपनी मौजूदगी का अहसास नहीं होना देना चाहते, लेकिन अंत में तेंदुआ खेल कर जाता है और उसे मौत के घाट उतार देता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildtrails.in नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ तेंदुए बेहतरीन होते हैं, जबकि एक अन्य ने लिखा है- इसे कहते हैं मामू बनाकर अपना काम निकालना.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.