सचिन द्रविड़ के साथ जिसने खेला क्रिकेट उसे पुलिस ने किया अरेस्ट, पैसों की ग… – भारत संपर्क

0
सचिन द्रविड़ के साथ जिसने खेला क्रिकेट उसे पुलिस ने किया अरेस्ट, पैसों की ग… – भारत संपर्क

1996 शारजाह कप में सचिन के साथ खेले थे प्रशांत वैद्य (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने एक पूर्व क्रिकेटर को गिरफ्तार किया है, ये गिरफ्तारी चेक बाउंस मामले में हुई है. जिस पूर्व क्रिकेटर को गिरफ्तार किया गया है, वो टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ क्रिकेट खेल चुका है. पूर्व क्रिकेटर प्रशांत वैद्य को हालांकि बाद में ज़मानत भी मिल गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रशांत वैद्य के खिलाफ पहले से ही गैर-ज़मानती वारंट जारी था. इसी मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने अब ये गिरफ्तारी की है. पुलिस अधिकारी ने बताया भारतीय टीम के लिए 90 के दशक में एक वनडे मैच खेलने वाले वैद्य को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.
क्यों हुई पूर्व क्रिकेटर की गिरफ्तारी?
ये भी पढ़ें

बजाज नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक विट्ठलसिंह राजपूत ने कहा है कि उन्होंने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी से स्टील खरीदा था और एक चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया, जिसके बाद व्यापारी ने नया भुगतान करने की मांग की.
उन्होंने बताया कि क्रिकेटर ने कथित तौर पर भुगतान करने से इनकार कर दिया इसलिए व्यापारी ने अदालत का रुख किया, अदालत की सुनवाई में शामिल न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वैद्य वर्तमान में विदर्भ क्रिकेट संघ की क्रिकेट विकास समिति के प्रमुख हैं.
ऐसा रहा प्रशांत का क्रिकेट करियर
प्रशांत वैद्य के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 15 रन और 4 विकेट हैं. 54 साल के प्रशांत वैद्य पूर्व में विदर्भ और बंगाल दोनों टीमों से घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं. अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम करीब 1000 रन और 170 विकेट हैं. कमाल की बात ये है कि प्रशांत वैद्य ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए जो भी मैच खेले हैं, वो सभी विदेश में ही खेले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में ‘आग का गोला’ बन सकता है Laptop, नुकसान से बचाएंगी ये टिप्स! – भारत संपर्क| ग्राम बोड़सरा में अवैध महुआ शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 9…- भारत संपर्क| सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने ब… – भारत संपर्क