लिफ्ट देने के बहाने युवती की अस्मत लूटने वाला गिरफ्तार- भारत संपर्क
लिफ्ट देने के बहाने युवती की अस्मत लूटने वाला गिरफ्तार
कोरबा। गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही दो बहन को बाइक सवार युवक लिफ्ट देने के बहाने जंगल ले गया। जहां धमका-चमकाकर एक युवती से दुष्कर्म किया। मामला पाली थाना क्षेत्र के सरहदी क्षेत्र स्थित रतखंडी गांव का है। जहां पड़ोसी जिले पेंड्रा-गौरेला-मरवाही निवासी दो बहन किसी काम से पहुंची थीं, जो दोपहर में वापस जाने के लिए मुख्य मार्ग किनारे खड़े होकर यात्री वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान रतखंडी गांव का ईश्वर सिंह खुसरो (30) अपने बाइक में उनके पास पहुंचा। उसने खुद को पेंड्रा की ओर जाना और यात्री वाहन नहीं होने की बात कही।साथ ही लिफ्ट देकर उन्हें पेड्रा तक छोडऩे का भरोसा दिलाया। उसकी बात में आकर दोनों बहनें बाइक में बैठ गई। रास्ते में सुनसान जगह देखकर वह बाइक को जंगल के अंदर ले गया। जहां दोनों बहन को धमका-चमकाकर उनमें से एक से दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवक मौके से भाग गया। पीडि़ता किसी तरह घर पहुंची। जहां से परिजन के साथ पाली थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आरोपी ईश्वर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।