‘पैसे कम थे इसलिए गौरी ने…’ जब शाहरुख खान ने सुनाई थी पहला घर खरीदने की कहानी – भारत संपर्क

0
‘पैसे कम थे इसलिए गौरी ने…’ जब शाहरुख खान ने सुनाई थी पहला घर खरीदने की कहानी – भारत संपर्क
'पैसे कम थे इसलिए गौरी ने...' जब शाहरुख खान ने सुनाई थी पहला घर खरीदने की कहानी

शाहरुख खान और गौरी खान

शाहरुख खान न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के टॉप 5 रईस एक्टर्स में शामिल हैं. वो फिलहाल दुनिया के तीसरे सबसे रईस एक्टर हैं. शाहरुख अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी रईसी से भी फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. उनकी और उनकी फिल्मों के साथ ही उनसे जुड़ी कई ऐसी बेशकीमती चीजें हैं जो अक्सर सुर्खियों में आ जाती है. बात शाहरुख के घर ‘मन्नत’ की ही कर लेते हैं.

शाहरूख का घर मन्नत बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी कीमती भी है. हालांकि अभिनेता ने जब इस घर को खरीदा था तब उनके पास इसका इंटीरियर डिजाइन कराने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में ये जिम्मेदारी शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने उठाई थी, क्योंकि वो भी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.

शाहरुख के पास पैसे कम थे

शाहरुख खान और गौरी खान ने मन्नत को साल 2001 में खरीदा था. 24 सालों में इसकी कीमत काफी बढ़ चुकी है. अभिनेता ने इसे ‘बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट’ से 13 करोड़ रुपये में ये घर खरीदा था. तब इसका नाम ‘विला वियना’ था. ये शारुख द्वारा खरीदा गया पहला घर था.

शाहरुख ने मन्नत को लेकर अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस घर (मन्नत) में हम अब रहते हैं जब हमने वो खरीदा था तो वो हमारी कैपिसिटी से परे था.” अभिनेता ने आगे कहा था कि हम उसे जिस डिजाइनर से मॉडिफाई कराना चाहते थे वो बहुत ज्यादा पैसे मांग रहा था हमारे पास पैसे कम थे, इसलिए इसे गौरी ने ही डिजाइन कर दिया था.

अब कितनी है मन्नत की कीमत?

मन्नत करीब 25 साल पहले महज 13 करोड़ रुपये का था, लेकिन साल दर साल इसकी कीमतों में भारी इजाफा होते गया. आज तो इसकी कीमत इतनी है कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख के मन्नत की कीमत अब करीब 200 करोड़ रुपये है.

अभी मन्नत में नहीं रह रहे हैं शाहरुख

वैसे आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से शाहरुख और उनकी फैमिली मन्नत में नहीं रह रही है. दरअसल इस घर का बड़े पैमाने पर रेनोवेशन का काम चल रहा है. ऐसे में कुछ दिनों पहले एक्टर अपनी फैमिली के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क| सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क