देश में खुलेंगे नए 57 केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी, पहली…

0
देश में खुलेंगे नए 57 केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी, पहली…
देश में खुलेंगे नए 57 केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी, पहली बार बालवाटिका के साथ होंगे KVS

57 नए केवी शुरू होने से 86 हजार से अधिक छात्रों को फायदा होगा. Image Credit source: TV9

देश में स्कूली शिक्षा का विस्तार हुआ है. इसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के साथ नए स्कूल जुड़ने जा रहे हैं. मसलन, देश में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (KV) खुलेंगे. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को इस संंबंध के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन नए केवी के साथ बालवाटिका भी शुरू होंगी. ये पहली बार है, जब केवी के साथ बालवाटिका शुरू होंगी.

आइए जानते हैं कि देश में 57 नए केवी कब से शुरू होंगे. इन खोलने के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है?

5862.55 करोड़ का बजट, 9 सालों में पूरा होगा प्रोजेक्ट?

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को देशभर में 57 नए केवी खोलने की मंजूरी दी है. इन विद्यालयों के निर्माण और संचालन पर लगभग 5862.55 करोड़ रुपये का खर्च किया जाना है. इसमें 2585.52 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय और 3277.03 करोड़ रुपये परिचालन व्यय के रूप में होंगे. वहीं ये खर्च 9 सालों में किया जाना है, जिसकी गणना 2026-27 से होगी. ऐसे में समझा जा रहा है कि देश में 57 नए केवी शुरू करने का प्रोजेक्ट 9 सालों में पूरा होगा.

बालवाटिका के साथ शुरू होंगे नए केवी

नए 57 केवी बालवाटिका के साथ शुरू होंगे. इन केवी में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बालवाटिका शुरू करने की योजना है. नई शिक्षा नीति में बालवाटिका में ही प्रारंभिक तीन वर्ष का पूर्व-प्राथमिक स्तर की शिक्षा की व्यवस्था की गई है.

86 हजार से अधिक छात्रों को मिलेगा दाखिला

देश में शुरू होने वाले 57 नए केवी में 86,640 छात्रों को दाखिला मिलेगा. तो वहीं 4617 प्रत्यक्ष स्थायी रोजगार के अवसर सृजित होंगे. साथ ही निर्माण और अधोसंरचना कार्यों से अस्थायी रूप से बड़ी संख्या में कुशल और अकुशल श्रमिकों को भी रोजगार मिलेगा.

पिछले साल 85 नए केवी को मिली मंजूरी

दिसंबर 2024 में भारत सरकार ने 85 नए केवी शुरू करने को मंजूरी दी थी. इसके बाद अब 57 नए केवी खोलने को मंजूरी दी है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार नए खोले जाने वाले 57 केवी में से 20 ऐसे जिलों में खुलेंगे, जहां अब तक कोई केवी नहीं है. वहीं 14 केवी ऐसी जगहों पर खुलेंगे, जहां इसकी मांग की गई है. इसी तरह 4 केवी वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिलों में और 5 केवी पूर्वोत्तर, पर्वतीय क्षेत्रों में खुलेंगे.

देश में अभी 1288 केवी

देश में केवी का संचालन केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) करता है. वहीं केंद्रीय विद्यालयों की योजना नवंबर 1962 में शुरू की गई थी. इसके पीछे उद्देश्य ट्रांसफर लेकर आने वाले या निवास कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, रक्षा एवं अर्द्धसैनिक बलों के बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है. देश में अभी 1288 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें 3 विद्यालय विदेशों (मॉस्को, काठमांडू और तेहरान) में हैं. इनमें लगभग 13.62 लाख छात्र अध्ययनरत हैं.वर्तमान में 913 केवीएस को पीएम श्रीस्कूल के रूप में नामित किया गया है.

यह खबर भी पढ़ें-UPSC CMS 2025 interview schedule: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया CMS 2025 इंटरव्यू शेड्यूल, ऐसे करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका ने कतर को सुरक्षा गारंटी दी, इजराइली हमले के 20 दिन बाद ट्रंप का फैसला – भारत संपर्क| सांप और नेवले की लड़ाई में कौन जीता? वायरल VIDEO देख रह जाएंगे शॉक्ड| *मुख्यमंत्री निवास बगिया में नवरात्रि पर्व पर हुआ नौ कन्या भोज का आयोजन, CM…- भारत संपर्क| देश में खुलेंगे नए 57 केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी, पहली…| पीरियड्स क्रैम्प में राहत दिलाएगी ये एक चीज, सोहा अली खान ने बताई रेसिपी