जमीन के लिए अपने ही छोटे भाई का खून बहाने वाला बुजुर्ग अपने…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
पुरानी कहावत है कि सभी अपराधों के पीछे जर, जमीन या जोरु की भूमिका होती है। एक बार फिर जमीन के विवाद में अपनों ने अपनों का खून बहा दिया। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम राख निवासी बुजुर्ग नवल किशोर और उसके बेटे रामेश्वर ने मनोहर अंगारे को मौत के घाट उतार दिया। ग्राम राख दर्रीपारा के खेत में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी और डंडे से जानलेवा हमला कर उसकी जान ले ली। इस हमले में घायल मनोहर अंगारे को पहले तो सिम्स लाया गया और आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया लेकिन इलाज के दौरान 60 वर्षीय मनोहर अंगारे की मौत हो गई, जिसके बाद हत्या के आरोप में पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

error: Content is protected !!