बैंक गई वृद्धा भटकी, डायल 112 ने दिया मानवता का परिचय- भारत संपर्क

0

बैंक गई वृद्धा भटकी, डायल 112 ने दिया मानवता का परिचय

कोरबा। पाली ब्लाक के अंतर्गत सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र सपलवा की 84 वर्ष की बुजुर्ग महिला फटकिंन बाई घर से बिना बताएं पाली ग्रामीण बैक पैसा निकालने आई थी। घर वाले सभी परिजन महुआ बिनने जंगल निकल गए थे। बुजुर्ग महिला के द्वारा अपने बैंक खाता लेकर उस क्षेत्र में चल रहे बस में बैठ गई। उस रोड में खाली एक ही बस चलती है। पाली से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में सपलवा ग्राम पंचायत है।जिसके कारण वह वापस नही जा पाई और भटक रही थी। 17 तारीख को रामनवमी अवसर पर सभी बैंकों की छुट्टी थी। बैंक बंद होने से दूर से आए बुजुर्ग महिला भूखे प्यासे भीड़ में भटक रही थी।भटकते हुए फारेस्ट कालोनी पाली भीम पटेल के घर के पास पहुंची। जिस पर भीम पटेल ने डायल 112 को सूचना दिया कि 1 बुजुर्ग महिला यहां अकेले बैठी है और उम्र दराज होने के वजह से वह ना सुन पा रही थी ना बोल पा रही थी। डायल 112 आरक्षक पंचू राम सिदार, चालक क्षितिज शर्मा वहां पहुंचे। नाम पता पूछने पर कोई जवाब नही मिला जिस पर बुजुर्ग महिला के पास जो थैला रखा था उसको चेक किया गया, जिसमें उसका आधार कार्ड और ग्रामीण बैंक का पास बुक मिला। आधार कार्ड के माध्यम से बुजुर्ग महिला का नाम पता मिला। डायल 112 के द्वारा पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा को सूचना दे अवगत कराया गया। फिर वृद्ध महिला को पहले भोजन कराया और उसके गांव दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र सपलवा पहुंच गए। वहां पहुंचने पर परिजनों ने बताया कि हम लोग महुआ बिनने जंगल पहाड़ी तरफ निकाल गए थे। वापसी घर आने पर सोचे कि किसी रिश्तेदार या परिचित के घर गई होगी। या मेरे छोटे भाई के साथ बैंक जाने वाली थी तो उसी के साथ पाली ग्रामीण बैंक गई होगी और रात होने के कारण भाई के यहाँ रुक गई होगी। रात्रि में 112 के द्वारा सकुशल बुजुर्ग महिला को उसके घर छोडऩे पर डायल 112 के टीम की सराहना करते हुए परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …