सुबह देर तक सो रहा था मालिक, मुर्गे ने यूं बांग देकर उठाया; मजेदार है ये VIDEO
मुर्गे ने मालिक के ऊपर चढ़कर तोड़ी उसकी नींदImage Credit source: X/@TheFigen_
सुबह-सुबह मुर्गे की बांग अलार्म का काम करती है, ये तो आपने सुना ही होगा और शायद देखा भी होगा कि कैसे मुर्गे बांग लगाते हैं और उनकी आवाज सुनकर लोग उठना शुरू कर देते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रूक रही. दरअसल, इस वीडियो में एक मुर्गा सुबह-सुबह अपने मालिक को उठाने के लिए जो करता है, वो न सिर्फ मजेदार है बल्कि ये भी साबित करता है कि जीव-जंतु भी इंसानों से कितना गहरा लगाव रखते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुर्गा दौड़ते-दौड़ते कमरे में एंट्री लेता है और इधर-उधर घूमने लगता है. ऐसा लगता है जैसे वो कुछ ढूंढ रहा हो. असल में वो अपने केयरटेकर को ढूंढ रहा था. जब कमरे में इधर-उधर ढूंढने पर उसका केयरटेकर नहीं मिला तो वो बेड पर चढ़ गया, जहां चादर ओढ़े एक शख्स सो रहा था. बस फिर क्या था, मुर्गा तुरंत वहां पहुंच गया और उसके बेड के बगल में खड़े होकर एक जोरदार बांग लगाई, लेकिन जब वो नहीं उठा तो मुर्गा उसके ऊपर चढ़ गया और एक और जोरदार बांग लगाई. इसके बाद न चाहते हुए भी शख्स को उठना ही पड़ा. ये नजारा इतना मजेदार है कि देखने वाले अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे.
लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheFigen_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मुर्गा अपने मालिक को जगाने के लिए घर के अंदर उसे ढूंढने लगा’. महज 52 सेकंड के वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन यानी 19 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 65 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘अब इससे बेहतर अलार्म क्लॉक क्या होगा’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये है असली मॉर्निंग मोटिवेशन’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर ऐसा मुर्गा घर में हो तो कभी देर नहीं होगी’, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘ये मुर्गा नहीं, ये तो पर्सनल ट्रेनर लगता है’.
यहां देखें वीडियो
Rooster looks for his owner inside the house to wake him up. 😂😂 pic.twitter.com/WK0mibm8E3
— The Figen (@TheFigen_) October 20, 2025
