अजगर की ताकत…शिकार को ऐसे जकड़ा, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं छोड़ा; देखें VIDEO
इतना ताकतवर होता है अजगरImage Credit source: X/@BhaiWriter3750
अजगर ऐसा सांप है, जो जहरीला नहीं होता, लेकिन फिर भी उसकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में होती है, क्योंकि वो इंसान से लेकर जानवरों तक का शिकार कर लेते हैं. खासकर छोटे जानवरों को तो वो झट से अपना शिकार बना लेते हैं. उनकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि शिकार का उनके चंगुल से बच निकलना नामुमकिन हो जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की रूह कंपा दी है. दरअसल, इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर अपने शिकार को इतनी मजबूती से जकड़े हुए नजर आता है कि देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर ने कैसे अपने शिकार को जकड़ा हुआ है. पानी की बौछार करने पर भी वो उसे नहीं छोड़ता. वहीं, पुलिस का एक जवान भी डंडे की मदद से शिकार को अजगर के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन फिर भी अजगर ने उसे नहीं छोड़ा. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि अजगर की पकड़ कितनी मजबूत थी और ऐसी हालत में शिकार का जिंदा बच पाना भी मुश्किल ही लग रहा है. असल में अजगर का यही तरीका होता है कि वो अपने शिकार को काटकर नहीं मारता, बल्कि अपने शरीर की मांसपेशियों से इतनी जोरदार पकड़ बनाता है कि शिकार की मौत हो जाती है.
इतने खतरनाक होते हैं अजगर
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @BhaiWriter3750 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बहुत ही भारी भरकम अजगर ने किसी चीज को जकड़ रखा है. रेस्क्यू टीम बचाने की कोशिश कर रही है. रेस्क्यू टीम अपना पूरा प्रयास कर रही है. ऐसे खतरनाक अजगरों से सावधान रहें’.
महज 55 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख 53 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसे विशाल अजगर को देखकर किसी का भी दिल दहल जाए और रेस्क्यू टीम की हिम्मत काबिले-तारीफ है. प्रकृति का संतुलन जरूरी है, लेकिन सुरक्षा सबसे पहले’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये नजारा जितना डरावना है, उतना ही रोमांचक भी’.
यहां देखें वीडियो
बहुत ही भारी भरकम अजगर ने किसी चीज को जकड रखा हैं
रेस्क्यू टीम बचाने की कोसिस कर रही हैं
रेस्क्यू टीम अपना पूरा प्रयास कर रही हैऐसे ख़तरनाक अजगरो से सावधान रहे. pic.twitter.com/7GYPlsFDpS
— NISHAR BHAI ♥️ (@BhaiWriter3750) October 17, 2025
