जो बिग बॉस के घर में थीं मुनव्वर फारूकी की प्रायोरिटी, अब बाहर आकर उन्हें क्यों… – भारत संपर्क

0
जो बिग बॉस के घर में थीं मुनव्वर फारूकी की प्रायोरिटी, अब बाहर आकर उन्हें क्यों… – भारत संपर्क
जो बिग बॉस के घर में थीं मुनव्वर फारूकी की प्रायोरिटी, अब बाहर आकर उन्हें क्यों करवा रहे हैं इंतजार?

मन्नारा, मुनव्वर फारूकी Image Credit source: सोनाली नाईक (Tv9)

बिग बॉस 17 का सफर खत्म हो गया है. लेकिन अब भी इस शो कंटेस्टेंट एक दूसरे से मिलते हुए पैपराजी के कैमरा में स्पॉट हो रहे हैं. हाल ही में अभिषेक कुमार ने अपने सभी साथियों के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में मुनव्वर फारूकी से लेकर मन्नारा चोपड़ा तक बिग बॉस 17 के कई कंटेस्टेंट ने अपनी हाजिरी लगाई. इन कंटेस्टेंट के अलावा सीजन 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता भी अभिषेक के जश्न में शामिल हुए. शो के विनर मुनव्वर ने भी पार्टी में एंट्री की. रेड कार्पेट पर मुनव्वर फारूकी को मीडिया की तरफ से कुछ सवाल भी पूछे गए और इस दौरान उन्होंने दिए हुए जवाब सुनकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुनव्वर ने अब अपनी साथी कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा से दूरियां बनाना शुरू कर दिया है.

जब मुनव्वर से पूछा गया कि आपको मन्नारा और साथी कंटेस्टेंट के साथ क्यों नहीं देखा जा (स्पॉटिंग) रहा है? तब मुनव्वर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,”105 दिन के बाद जब आप बाहर आते हो, तब और भी कई सारी चीजें होती हैं, जिस पर ध्यान देना जरूरी है. आप लोगों को ऐसा लगता है कि सभी अब बिग बॉस के घर से बाहर निकले हैं तो भी हमें मिलना चाहिए. लेकिन सब लोग अपनी जिंदगी में बिजी हैं. अपना अपना काम कर रहे हैं. 105 दिन साथ में रहे हैं, अब नहीं मन करता एक दूसरे को मिलने का.”

ये भी पढ़ें

मन्नारा चोपड़ा के साथ नहीं करेंगे म्यूजिक वीडियो

इस दौरान मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को उनके नए म्यूजिक वीडियो के लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि मैं मेरे भाई के लिए बहुत खुश हूं. लेकिन जब बिग बॉस 17 के विनर को ये बताया गया कि फैंस ‘मुन्नारा’ के यानी उनके और मन्नारा के म्यूजिक वीडियो का भी इंतजार कर रहे हैं तब उन्होंने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कहना आप इंतजार ही करते रहो. हालांकि उन्हें तुरंत एहसास हो गया कि उनकी इस बात का गलत मतलब निकाला जा सकता है तब उन्होंने बात को संभालते हुए ये कहा कि फिलहाल वो कई प्रोजेक्ट में बिजी है और इसलिए कोई नया प्रोजेक्ट वो कर नहीं पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क| विराट कोहली की उंगली दबाई, फिर मांग ली घड़ियां, 20 साल के खिलाड़ी ने सबके स… – भारत संपर्क