जिस जगह गला रेत कर केबल कर्मचारी की हुई थी हत्या , ठीक उसी…- भारत संपर्क

0
जिस जगह गला रेत कर केबल कर्मचारी की हुई थी हत्या , ठीक उसी…- भारत संपर्क

बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड में जिस जगह 2 महीने पहले केबल टीवी कर्मचारी राहुल सिंह चौहान की बोतल से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, ठीक उसी जगह पर दो बदमाश चेन स्प्राॅकेट का अजीबोगरीब हथियार बनाकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिन पहले वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पुराना बस स्टैंड कभी गुलजार हुआ करता था। अब भी यहां लोगों की आवाजाही है। करीब दो महीने पहले यहां युवक की हत्या के बाद उम्मीद की जा रही थी कि पुलिस अलर्ट होगी लेकिन इसी परिसर में शराब भट्टी होने की वजह से यहां गुंडा, बदमाश और शराबियों आना जाना लगा रहता है, जो किसी से भी शराब के लिए पैसे मांगते हैं और नहीं देने पर उस पर जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं करते।

वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से दो बदमाश एक व्यक्ति को घेरकर उसे परेशान कर रहे हैं। बदमाश ने व्यक्ति पर पहले तो खतरनाक ढंग से वार किया और फिर दूसरी बार उसके सर पर वार कर उसकी जान लेने ही वाला था कि उसका साथी बीच में आ गया और किसी तरह उस व्यक्ति की जान बची। इधर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस चौकन्नी हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी हीरालाल उर्फ खोटली निवासी चांटीडीह और अरमान खान निवासी मगरपारा को गिरफ्तार किया, जिनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किए गए हैं।

जिस तरह से युवक पर हमला किया गया था उससे उसकी जान भी जा सकती थी। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं। एक तरफ एसपी रजनेश सिंह लगातार मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था में सुधार के निदेश दे रहे हैं तो दूसरी ओर शहर में अपराधी तत्वो के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे, जिससे विपक्ष को भी बार-बार मुद्दा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क| राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क| भाई की मौत के बाद भाभी से की शादी… चार साल साथ रहने के बाद पीट-पीटकर मार…| ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार| इस साल गिरा असम बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?