खास था Amitabh Bachchan संग सुपरहिट देने वाले डायरेक्टर का गणपति सेलिब्रेशन,… – भारत संपर्क

0
खास था Amitabh Bachchan संग सुपरहिट देने वाले डायरेक्टर का गणपति सेलिब्रेशन,… – भारत संपर्क
खास था Amitabh Bachchan संग सुपरहिट देने वाले डायरेक्टर का गणपति सेलिब्रेशन, Paresh Rawal की पत्नी ने किया याद

परेश रावल संग स्वरूप संपत

Ganesh Chaturthi Celebration: भारत के महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर श्रद्धालु बप्पा की आराधना करते हैं. उनका अपने घरों में पांडालों में आगमन करते हैं और फिर विसर्जन करते हैं. मुंबई में बप्पा के कई सारे पांडाल बहुत चर्चित रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी गणेश उत्सव में खासी रुचि रखती है और हर धर्म के कलाकार इस मौके पर बप्पा की पूजा करते हैं. अब पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल की वाइफ स्वरूप संपत ने फिल्म डायरेक्टर मनमोहन देसाई के गणेश सेलिब्रेशन को याद किया है और इससे जुड़े दिलचस्प किस्से भी सुनाए हैं. उनका घर मनमोहन देसाई के घर के नजदीक था इसलिए हर साल उन्हें इस खास सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने का मौका मिल जाया करता था.

टीवी9 इंग्लिश से बातचीत के दौरान स्वरूप संपत ने कहा- जिस गली में हम रहते थे वहां सब जानते थे कि यहां डायरेक्टर मनमोहन देसाई रहते हैं जो हर गणपति उत्सव पर अपनी नई फिल्म की स्क्रीनिंग करते हैं. उस समय स्क्रीन नहीं हुआ करती थीं तो प्रोजेक्ट पर फिल्में देखी जाती थीं. गली के सभी लोग पहुंच जाते थे और साथ बैठकर फिल्म का मजा लेते थे. मेरा घर जिस हिसाब से था वैसे में कभी मुझे आगे से फिल्म देखने का मौका मिलता था तो कभी मुझे प्रोजेक्टर के पीछे बैठकर ही फिल्म देखनी पड़ती थी. लेकिन जवानी के उन दिनों के मजे ही अलग थे.

Manmohan Desai

स्वरूप ने देखीं कौन-कौन सी फिल्में?

आगे पूर्व मिस इंडिया ने कहा- मैं मनमोहन देसाई जी की शुक्रगुजार हूं कि गणपति उत्सव के दौरान उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी देखी थी. वहीं उन्होंने सीता और गीता और अमर अकबर एंथनी भी देखी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जो उनकी पहली मूवी डेट थी वो भी अमर अकबर एंथनी ही थी जो उन्होंने साउथ मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में देखी थी. एक्ट्रेस के मुताबिक परेश रावल ने ब्लैक में टिकट खरीदे थे और दोनों रो के अलग-अलग कोने में बैठे थे.

अमिताभ संग खूब जमी मनमोहन देसाई की जोड़ी

स्वरूप संपत की बात करें तो वे साल 1979 में मिस इंडिया बनी थीं. उन्होंने नरम गरम, हिम्मतवाला, की एंड का, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, द व्हाइट टाइगर और साथिया जैसी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने साल 1987 में परेश रावल से शादी की थी और इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं. एक्ट्रेस की उम्र 66 साल की हो गई है. वहीं मनमोहन देसाई की बात करें तो वे दिग्गज डायरेक्टर थे. करियर की शुरुआत में उन्होंने राज कपूर को लेकर छलिया फिल्म बनाई थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन संग उनकी जोड़ी सुपरहिट रही थी. दोनों ने साथ में कुली, तूफान, मर्द, देश प्रेमी, अमर अकबर एंथनी, गंगा जमुना सरस्वती, नसीब और सुहाग जैसी फिल्में बनाईं.

इनुपट- भारती दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: चलती बाइक में बंदे ने बोतल से डाला पेट्रोल, फिर दिखाया ऐसा स्टंट……| *बगीचा बीईओ की पहल : चार शिक्षकों को सामूहिक विदाई, सेवानिवृत्ति के साथ ही…- भारत संपर्क| विघ्नहर्ता उत्सव समिति पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के द्वारा…- भारत संपर्क| डील, डिप्लोमेसी और डिसीजन… SCO समिट के मंच पर मिलेंगे मोदी-जिनपिंग और पुतिन – भारत संपर्क| ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का होगा शुभारंभ — भारत संपर्क